Close

https://edisha.gov.in/t/m से मेडिकल सर्टिफिकेट लगा करें आवेदन

Publish Date : 12/05/2020

जिलाधीश ने जारी किए आदेश- स्वास्थ्य सुरक्षा मौजूदा हालात में अहम
झज्जर, 12 मई
कोविड-19 वैश्विक महामारी से बचाव के दृष्टिगत लॉकडाउन की स्थिति में झज्जर जिला से निजी वाहनों में जाने वाले प्रवासी लोगों सहित अन्य राज्यों से जिला में निजी वाहनों में आने वाले लोगों के लिए सरकार की ओर से हेल्थ स्क्रीनिंग सिस्टम लागू किया है। हरियाणा सरकार की ओर से स्टंर्डड माइग्रेंट पोर्टल के माध्यम से मेडिकल सर्टिफिकेट के आधार पर ही आने-जाने की अनुमति दी जाएगी।
जिलाधीश जितेंद्र कुमार ने बताया कि हरियाणा राज्य में कोरोना की दस्तक और अधिक न हो इसके लिए सरकार की ओर से कारगर कदम समयानुसार उठाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जो भी दूसरे राज्यों के लोग हरियाणा से जाना चाहते हैं वे https://edisha.gov.in/t/m पर जाकर मेडिकल सर्टिफिकेट लगाकर आवेदन अपलोड करेंगे तो 3 दिन के अंतराल में ही आवेदन पर विचार सुनिश्चित करते हुए स्वीकृति की जानकारी दी जाएगी। उन्होंने स्पष्टï किया कि बिना हेल्थ स्क्रीनिंग विशेष तौर पर कोरोना टेस्ट के किसी भी व्यक्ति को निर्धारित नियमानुसार न तो हरियाणा से बाहर भेजा जाएगा और न ही किसी को प्रदेश में आने की स्वीकृति मिलेगी। उन्होंने अन्य राज्यों को जाने वाले लोगों तथा बाहर से आने वाले लोगों से आह्वान किया कि वैश्विक महामारी के दौर में स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर किसी भी प्रकार से कोताही नहीं बरती जाएगी और सरकार की ओर से निर्धारित किए गए मापदंडों के अनुरूप ही कार्य प्रभावी ढंग से किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि महामारी से बचाव के लिए प्रशासन की ओर से पूरे प्रबंध सुनिश्चित किए जा रहे हैं और स्वास्थ्य सुरक्षा अहम पहलु है।

DC_Jjr