• Social Media Links
  • Site Map
  • Accessibility Links
  • English
Close

हेल्पलाइन नंबर 1950 सहित स्वास्थ्य हेल्पलाइन जरूरतमंद के लिए मददगार

Publish Date : 05/05/2021

– जिला स्तरीय कंट्रोल रूम के लिए डीआईओ अमित बंसल नोडल अधिकारी
झज्जर, 05 मई
कोरोना महामारी से बचाव के लिए जन जागरूकता मुहिम में झज्जर जिला प्रशासन कंट्रोल रूम व स्वास्थ्य हेल्पलाइन के माध्यम से जरूरतमंद लोगों के लिए मददगार बन रहा है। आपदा के समय आमजन के सही मार्गदर्शन के लिए झज्जर जिला प्रशासन की ओर से जिला कंट्रोल रूम स्थापित करते हुए 1950 हेल्पलाइन नंबर शुरू किया है।
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण चेयरमैन एवं डीसी जितेंद्र कुमार ने बताया कि कोरोना महामारी से बचाव व लॉकडाउन की परिस्थितियों के मद्देनजर आमजन को किसी भी प्रकार से परेशानी न हो इसके लिए प्रशासन हर संभव मदद के लिए तैयार है। उन्होंने बताया कि लघु सचिवालय परिसर में जिला स्तरीय कंट्रोल रूम शुरू किया गया है और जिला स्तरीय कंट्रोल रूम की हर गतिविधि पर नज़र रखने के लिए जिला प्रौद्योगिकी अधिकारी अमित बंसल मोबाइल नंबर 9355805591 को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। डीसी ने कहा कि उक्त जिला स्तरीय कंट्रोल रूम के नोडल अधिकारी नियमित रूप से कंट्रोल रूम पर आने वाली कॉल का समाधान संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ करना सुनिश्चित करेंगे। कोरोना से बचाव संबंधित प्रबंधों तथा सुझावों के बारे में भी कंट्रोल रूम से अपडेट रिपोर्ट प्रशासन तक पहुंचेगी।
डीसी जितेंद्र कुमार ने बताया कि जिला में सामाजिक संगठनों के प्रशासनिक सहयोग के लिए जिला राजस्व अधिकारी बस्ती राम मोबाइल नंबर 9416245209 को जिला नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। साथ ही प्रशासन की ओर से हेल्थ हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं जिनके माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी निरंतर दिन रात ली जा सकती है। झज्जर प्रशासन की ओर से कोविड हेल्पलाइन नंबर 01251-297193, 297393, 297416, 297417, 297418, 297419 जारी किए गए हैं।

CR_Covid