कोविड-19 से बचाव के लिए मास्क बना वितरण कर रहे हैं आईटीआई विद्यार्थी
Publish Date : 07/05/2020
आईटीआई अनुदेशक व छात्राओं द्वारा सुरक्षा मानकों के अनुरूप बनाए मास्क
झज्जर, 06 मई कोविड-19 वैश्विक महामारी से बचाव के लिए हर विभाग व सामाजिक संस्थाएं पूरी तन्मयता के साथ अपनी भागीदारी निभा रही हैं। इसी कड़ी में झज्जर जिला मुख्यालय पर स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गुढ़ा के विद्यार्थी पूरे सुरक्षा मानकों की अनुपालना करते हुए मास्क बनाकर उनके वितरण का कार्य प्रभावी रूप से कर रहे हैं।
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान झज्जर एट गुढ़ा के प्राचार्य जीतपाल ने बताया की कोरोना वायरस संक्रमण एक से दूसरे व्यक्ति में न हो इसके लिए जिला झज्जर के 8 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में सिविंग टेक्नोलॉजी ,ड्रेस मेकिंग व सरफेस ओनामेसन व्यवसाय के अनुदेशकों व छात्राओं द्वारा प्रतिदिन कपड़े के मास्क बनाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि ये मास्क स्वास्थ्य पहलुओं से प्रमाणित होने के उपरांत विभाग के दिशा-निर्देश अनुसार तैयार किए जा रहे हैं और तैयार करने के बाद इनको सैनेटाइज भी किया जा रहा है। आईटीआई में तैयार ये मास्क काफी उच्च गुणवत्ता के हैं और वही आकार में भी काफी उचित है। अब तक जिला झज्जर में 13,440 मास्क अनुदेशकों द्वारा तैयार किए गए हैं जिनमें से 1000 मास्क राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान झज्जर एट गुढ़ा द्वारा पब्लिक हेल्थ विभाग को, 500 मास्क राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान छारा द्वारा ऐरो फास्टनर्स प्रा0 लि0 को व 1000 मास्क राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मातनहेल द्वारा जिला उपायुक्त जितेंद्र कुमार को व इसके इलावा 1430 मास्क राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण महिला संस्थान बहादुरगढ़ और आसौदा द्वारा जरूरतमंद संस्थाओं को सौंपे गए हैं। उन्होंने बताया कि लगभग 10000 मास्क अभी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में शेष बचे हैं और यदि कोई सरकारी विभाग ,निजी प्रतिष्ठान, एनजीओ या संस्था इन मास्क को लेना चाहें तो वे इन्हें 10 रुपए प्रति पीस के हिसाब से सिंगल लेयर के मास्क व 16 रुपए प्रति पीस के हिसाब से डबल लेयर के मास्क ले सकते हैं। कोरोना योद्धाओं के लिए मास्क तैयार करने में आईटीआई की छात्राएं पीछे नहीं हैं। जिला झज्जर में छात्राओं द्वारा 4070 मास्क तैयार किये गए और जरूरत मंद लोगो को वितरित किए गए हैं।
![Making_mask](https://cdn.s3waas.gov.in/s38d34201a5b85900908db6cae92723617/uploads/bfi_thumb/2020050764-op5kocvkz7g1lefpwtkbr6unt1lrqbc1ewan7poiqu.jpeg)