थोक विक्रेताओं के लिए आज खुलेगी झज्जर सब्जी मंडी : एसडीएम
Publish Date : 30/04/2020
कोविड-19 से बचाव के तहत झज्जर सब्जी मंडी को थोक विक्रेताओं के लिए शुक्रवार को खोला जाएगा। एसडीएम झज्जर शिखा ने जानकारी देते हुए बताया कि मंडी परिसर को अच्छी तरह से सैनेटाइज करवा दिया गया है और क्षेत्र के थोक विक्रेता शुक्रवार को निर्धारित शैड्यूल के तहत सब्जी मंडी से थोक में खरीददारी कर सकते हैं। उन्होंने स्पष्टï किया कि सब्जी मंडी में खरीददारी के लिए आमजन की एंट्री नहीं होगी और केवल मार्केट कमेटी की ओर से अधिकृत पास धारक थोक विक्रेता ही मंडी से फल-सब्जियों की खरीद कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि सब्जी मंडी में दुकानों पर शारीरिक दूरी का विशेष ध्यान रखा जाएगा और कोविड -19 से बचाव के लिए उठाए जाने वाले हर पहलु का पालन करना सुनिश्चित रहेगा। उन्होंने बताया कि जिलाधीश के निर्देशानुसार जनहित में फिलहाल सब्जी मंडी को देर सांय खोलने का फैसला लिया गया है जिसमें नियमों की पालना सुनिश्चित रहेगी।
![DC_Jjr](https://cdn.s3waas.gov.in/s38d34201a5b85900908db6cae92723617/uploads/bfi_thumb/2020043092-ootyuzqdbwy85uuwx3whwtr1mukuau5o31v7i3nvfq.jpeg)