• Social Media Links
  • Site Map
  • Accessibility Links
  • English
Close

जिला रेडक्रास सोसायटी कर रही हैं आमजन को जागरूक

Publish Date : 23/04/2020

सहायक सचिव ने वितरित किए मास्क
झज्जर, 22 अप्रैल कोविड-19 संक्रमण के संकट के बीच सभी विभाग अपने-अपने मोर्चे पर डटे हैं। जिला रेडक्रास सोसायटी की ओर से भी जरूरतमंद लोगों को जरूरत के सामान वितरण के साथ-साथ कोरोना से बचाव के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
बुधवार को जिला रेडक्रास सोसायटी की सहायक सचिव डोली रानी ने शहरी क्षेत्र में लोगों को कोविड-19 के संदर्भ में सरकार व प्रशासन की ओर से दी गई हिदायतों की जानकारी दी व इनका पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि कोरोना की जंग तभी जीती जा सकती है जब सभी सामूहिक रूप से जिम्मेदारी निभाते हुए प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों को पूरा करने में भागीदारी बनें।
सहायक सचिव ने कोरोना की जंग में योद्धाओं सी भूमिका निभा रहे सफाई कर्मियों को सोसायटी की तरफ से मास्क देते हुए सोशल डिस्टेसिंग की हिदायतों का पालन कराने के लिए दूसरों को भी प्रेरित करें। उन्होंने बैंक परिसर में पहुंचे श्रमिकों को भी सरकार की ओर से लागू की गई वित्तीय सहायता संबंधी योजनाओं की जानकारी दी साथ ही कोविड-19 के बचाव के लिए जागरूक किया।

Mask_Red Cross