• Social Media Links
  • Site Map
  • Accessibility Links
  • English
Close

झज्जर जिले का हर शख्स कोरोना संघर्ष सेनानी की भूमिका में

Publish Date : 12/04/2020

लोगों के धैर्य व दृढ़ संकल्प के कारण अभी तक नहीं है कोई कोरोना पोजिटिव केस
– उपायुक्त जितेंद्र कुमार बोले, वैश्विक महामारी के विरूद्ध जंग में सभी सजग
– नियमित हो रहा है शहरी व ग्रामीण क्षेत्र सैनेटाइज
झज्जर, 12 अप्रैल
कोविड-19 वैश्विक महामारी के विरूद्ध हर व्यक्ति की उल्लेखनीय भागीदारी है। झज्जर जिला प्रशासन के साथ ही सामाजिकव धार्मिक संस्थाएं जिस निष्ठा व लग्न के साथ अपनी भूमिका कोरोना संघर्ष सेनानी के रूप में निभा रही हैं वह झज्जर जिला के स्वास्थ्य सुरक्षा का अहम पहलू है। झज्जर जिला का हर आमजन मानस पूरे धैर्य व दृढ़ संकल्प के साथ कोरोना महामारी के खिलाफ घर पर रहकर अपनी जिम्मेवारी निभा रहा है।
उपायुक्त जितेंद्र कुमार ने झज्जर जिला के हर आमजन द्वारा इस आपदा की स्थिति में दिए जा रहे धैर्य पर उनका आभार व्यक्त करते हुए एक दूसरे से दूरी बनाकर कोरोना के संक्रमण को आगे बढऩे से रोकने में योगदान देने के लिए प्रेरित किया है।
झज्जर जिला का शहरी व ग्रामीण क्षेत्र हो रहा है रोजाना सैनेटाइज :
उपायुक्त जितेंद्र कुमार ने कहा कि झज्जर जिला प्रशासन टीम वर्क के साथ आपदा की इस घड़ी में एकजुट होकर दिन-रात कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि झज्जर जिला के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र को रोजाना सैनेटाइज किया जा रहा है। साथ ही जिला के बहादुरगढ़, झज्जर, बेरी व बादली में बने अस्थाई शैल्टर होम को भी सैनेटाइज करते हुए प्रवासी श्रमिकों को हर संभव स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। कोविड-19 लॉकडाउन की इस स्थिति पर एडीसी उत्तम सिंह ऑवर आल मोनिटरिंग कर रहे हैं तथा सभी गतिविधियों पर नजर रखते हुए संबंधित टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं। एसडीएम बेरी डा.राहुल नरवाल, एसडीएम बहादुरगढ़ तरूण पावरिया, एसडीएम झज्जर शिखा व एसडीएम बादली विशाल कुमार अपने-अपने उपमंडल में कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे इसके लिए गंभीरता से कदम उठा रहे हैं और जरूरतमंदों तक भोजन उपलब्ध करा रहे हैं।
उपायुक्त के निर्देशानुसार झज्जर जिला के सभी उपमंडल में माइक्रो प्लानिंग के तहत डोर-टू-डोर स्वास्थ्य विभाग की टीम जिला के हर घर में दस्तक दे रही हैं। साथ ही पूरा ब्यौरा स्वास्थ्य सुरक्षा के दृष्टिगत संकलित किया जा रहा है। शहरी व ग्रामीण क्षेत्र की हर परिस्थिति की ग्राउंड रिपोर्टिंग कलस्टर व यूनिट लेवल कमेटी द्वारा की जा रही है।

Sanitizing _