31226 मिट्रिक टन गेहूं व 17598 मिट्रिक टन सरसों की हुई खरीद
Publish Date : 26/04/2020
मंडियों व खरीद एजेंसी से नियमित हो रहा है उठान
झज्जर, 25 अप्रैल
उपायुक्त जितेंद्र कुमार ने कहा कि झज्जर जिला के किसानों की रबी की फसल की खरीद में बेहतर तरीके से खरीदी जा रही है। किसानों को ऑन काल व एसएमएस सुविधा के माध्यम से मंडियों में फसल बेचने के लिए बुलाया जा रहा है। कोविड-19 के तहत चल रहे लॉकडाउन में पूरे नियमानुसार खरीद प्रक्रिया जारी है।
खरीद केंद्रों पर 31226 मिट्रिक टन गेहूं की हुई खरीद :
उपायुक्त जितेंद्र कुमार ने खरीद एजेंसी के अंाकड़ों का ब्यौरा देते हुएबताया कि शुक्रवार देर सांय तक झज्जर जिला के खरीद केंद्रों पर कुल 31226 मिट्रिक टन गेहूं व 17598 मिट्रिक टन सरसों की खरीद हुई है। गेहूं फसल की खरीद प्रक्रिया में झज्जर अनाज मंडी में 5553 मिट्रिक टन, कबलाना में 1630 मिट्रिक टन, भदाना में 836 मिट्रिक टन, बादली में 611 मिट्रिक टन, मुनीमपुर में 1194 मिट्रिक टन, ढाकला में 839 मिट्रिक टन, अंबोली में 694 मिट्रिक टन, तूंबाहेड़ी में 283 मिट्रिक टन, सुबाना में 1395 मिट्रिक टन, पाटौदा में 964 मिट्रिक टन, बेरी अनाज मंडी में 3143 मिट्रिक टन, डीघल में 196 मिट्रिक टन, बरहाना में 302 मिट्रिक टन, शेरिया में 275 मिट्रिक टन, पलड़ा में 916 मिट्रिक टन, मातनहेल अनाज मंडी में 880 मिट्रिक टन, अकहेड़ी मदनपुर में 1498 मिट्रिक टन, बिरहोड़ में 373 मिट्रिक टन, खानपुर में 1257 मिट्रिक टन, लडायन में 766 मिट्रिक टन, माजरा डी में 1529 मिट्रिक टन, दूबलधन में 1071 मिट्रिक टन, छारा में 1453 मिट्रिक टन, मांडौठी में 570 मिट्रिक टन, बहादुरगढ़ अनाज मंडी में 224 मिट्रिक टन, गंगडवा में 622 मिट्रिक टन, कानौंदा में 679 मिट्रिक टन, बहादुरगढ़ आटो मार्केट सैक्टर 12 में 619 मिट्रिक टन, आसौदा में 854 मिट्रिक टन गेहूं की खरीद करते हुए उठान प्रक्रिया प्रभावी ढंग से जारी है।
17598 मिट्रिक टन सरसों की खरीद हुई :
सरसों फसल की खरीद का ब्यौरा देते हुए उपायुक्त ने बताया कि शुक्रवार देर सांय तक झज्जर जिला में 6128 किसानों से कुल 17598 मिट्रिक टन की खरीद 4425 रूपए प्रति क्विंटल से हुई है। अनाज मंडी झज्जर में अब तक 866 किसानों से 2583 मिट्रिक टन, बेरी अनाज मंडी में 610 किसानों से 1661 मिट्रिक टन, ढाकला खरीद केंद्र पर 877 किसानों से 2536 मिट्रिक टन, मातनहेल में 836 किसानों से 2498 मिट्रिक टन, बहादुरगढ़ अनाज मंडी में 590 किसानों से 1406 मिट्रिक टन, लडायन खरीद केंद्र पर 533 किसानों से 1709 मिट्रिक टन, बिरहोड़ में 651 किसानों से 2050 मिट्रिक टन, पाटौदा में 351 किसानों से 915 मिट्रिक टन व बादली मेंं अब तक 814 किसानों से 2240 मिट्रिक टन सरसों की खरीद की गई है।
झज्जर जिला के सभी खरीद केद्रों पर किसानों की खरीदी गई फसल का उठान नियमित तौर पर सुनिश्चित किया गया है।