243 प्रवासी श्रमिकों को लेकर 8 बसें रवाना हुई यूपी
Publish Date : 18/05/2020
एसडीएम तरूण पावरिया की देखरेख में गंतव्य की ओर रवाना हुए श्रमिक
बहादुरगढ़, 17 मई
कोविड-19 के तहत चल रहे लॉकडाउन में हरियाणा सरकार के दिशा-निर्देशानुसार कृषि क्षेत्र से जुड़े प्रवासी श्रमिकों को उनके गृह जिलों में भेजने की व्यापक व्यवस्था जिला प्रशासन की ओर से की जा रही है। रविवार को बहादुरगढ़ के राजकीय महिला महाविद्यालय परिसर से हरियाणा राज्य परिवहन की 8 बसें 243 प्रवासी श्रमिकों को लेकर उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के लिए रवाना हुई। एसडीएम तरूण कुमार पावरिया की देखरेख में सभी प्रवासी श्रमिकों को बसों में बैठाकर उनके गंतव्य की ओर भेजा।
एसडीएम तरूण कुमार पावरिया ने महाविद्यालय परिसर में रविवार को पहुंचकर सभी जाने वाले प्रवासी श्रमिकों के स्वास्थ्य की जांच कराई। साथ ही थर्मल स्केनिंग करने उपरांत सभी को मास्क, बिस्कुट व पानी की बोतलें देते हुए उन्हें क्रमवार राज्य परिवहन की बसों में बैठाकर बुलंदशहर कलस्टर के लिए भेजा गया। उन्होंने बताया कि बुलंदशहर से प्रवासी श्रमिकों को उनके गृह जिलों में भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि उपायुक्त जितेंद्र कुमार के दिशा-निर्देशानुसार लॉकडाउन की स्थिति में पहले चरण में खेतीहर प्रवासी श्रमिकों को उनके गृह जिलों में सरकार की ओर से निशुल्क भेजा जा रहा है। निर्धारित किए गए शैड्यूल अनुसार ही प्रवासी श्रमिकों को निरंतर भेजने की व्यवस्था उपमंडल प्रशासन अब कर रहा है।
रविवार को महाविद्यालय में बनाए गए अस्थाई शैल्टर होम से एसडीएम पावरिया ने सभी प्रवासी श्रमिकों को अपने घर सकुशल पहुंचने का संदेश दिया। उन्होंंने कहा कि हरियाणा सरकार की ओर से उन्हें पूरा सहयोग दिया जा रहा है और वे अपने परिजनों से मिलने उपरांत फिर से रोजगार हेतु हरियाणा में आ सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रवासी श्रमिकों को उनके गृह जिलों में निशुल्क यात्रा की व्यवस्था सरकार की ओर से की गई है जोकि सरकार का मानवता की सोच के अनुरूप सराहनीय कदम है।
इस अवसर पर डीएसपी अजायब सिंह, नायब तहसीलदार जगबीर सिंह सहित अन्य संबंधित कर्मचारीगण व स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद रही।