स्वास्थ्य सेवा के लिए रेडक्रास की ओर से एंबुलेंस दी उपायुक्त ने
Publish Date : 15/04/2020
उपायुक्त जितेंद्र कुमार बोले, स्वास्थ्य सेवा के लिए हर संभव सहयोग
झज्जर, 15 अप्रैल
कोरोना वायरस से बचाव में स्वास्थ्य विभाग का अहम योगदान है। ऐसे में स्वास्थ्य सेवाओं का विभाग के लिए विस्तार करते हुए जिला रेडक्रास सोसायटी अध्यक्ष एवं उपायुक्त जितेंद्र कुमार ने एक एंबुलेंस सिविल सर्जन डा.रणदीप पूनिया को सौंपी।
उपायुक्त जितेंद्र कुमार ने कहा कि रेडक्रास सोसायटी की ओर से एंबुलेंस सेवा को अब स्वास्थ्य विभाग को प्रदत्त किया जा रहा है। उक्त एंबुलेंस के माध्यम से स्वास्थ्य सेवा जरूरतमंद लोगों तक बेहतर तरीके से पहुंचे इसके लिए उपायुक्त ने स्वास्थ्य अधिकारियों को इसका सदुपयोग करने की बात कही। उन्होंने बताया कि जिला रेडक्रास सोसायटी की ओर से निरंतर जनसेवा की भावना से कार्य किया जा रहा है और जरूरतमंद को किसी भी माध्यम से मदद पहुंचाने में सोसायटी का अहम योगदान है।
उपायुक्त द्वारा दी गई एंबुलेंस को लेते हुए सिविल सर्जन डा.रणदीप पूनिया ने कहा कि झज्जर जिला प्रशासन एक टीम वर्क के साथ कोरोना के विरूद्ध लड़ाई लड़ रहा है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग आमजन के हित में दिन रात सेवा करते हुए कोरोना संक्रमण का फैलाव न हो इसके लिए पूरी तरह से गंभीर है। गांव-गांव में विभाग की हेल्थ टीम पहुंचकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर रही हैं।
![Ambulance](https://cdn.s3waas.gov.in/s38d34201a5b85900908db6cae92723617/uploads/bfi_thumb/2020041530-oo3vkwihum0ex1pkga5rn6zk4lx6f1ke2ujfum5f52.jpeg)