• Social Media Links
  • Site Map
  • Accessibility Links
  • English
Close

सामाजिक सद्भाव का परिचय दे, कोरोना को दूर भगाने में सहभागी बनें धर्म गुरू : बालन

Publish Date : 09/04/2020

झज्जर जिला के धार्मिक व सामाजिक संगठन प्रतिनिधियों की हुई बैठक
– नोडल अधिकारी बी.सतीश बालन, डीसी जितेंद्र कुमार व एसपी अशोक कुमार बोले- सौहार्दपूर्ण व भाईचारे के साथ शासन-प्रशासन का दें सहयोग
झज्जर, 8 अप्रैल
धार्मिक व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि आपसी सौहार्द व भाईचारे के साथ मौजूदा हालात में कोरोना वायरस के रूप में आई इस वैश्विक महामारी से बचाव के लिए अपना सार्थक संदेश जन-जन तक पहुंचाएं। एक मार्च के बाद जो भी व्यक्ति किसी अन्य देश अथवा राज्य से आया है वह स्वेच्छा से अपना ब्यौरा स्वास्थ्य विभाग को दें ताकि कोरोना संक्रमण चक्र को तोडऩे में सभी की भागीदारी सुगम तरीके से हो। यह बात सरकार की ओर से कोविड-19 के तहत लॉकडाउन में झज्जर जिला के नोडल अधिकारी डीआईजी बी.सतीश बालन ने कही। वे बुधवार को उपायुक्त झज्जर जितेंद्र कुमार व डीआईजी एवं एसपी अशोक कुमार के साथ झज्जर जिला के विभिन्न धर्म समुदाय व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर रहे थे। बैठक से पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी सभी धर्म गुरूओं से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से अपने स्तर पर सामाजिक रूप से इस महामारी के खिलाफ एकजुट होकर आगे आकर समाधान की अपील करने के लिए प्रेरित किया।
नोडल अधिकारी श्री बालन ने कहा कि सभी धर्म गुरू की वैश्विक महामारी को रोकने में अहम भागीदारी है। ऐसे में वे अपना सार्थक संदेश अपने अनुयायी तक पहुंचाएं कि कोरोना वायरस से बचाव का मूल मंत्र सामाजिक दूरी बनाकर घर में सुरक्षित रहना ही है। उन्होंने जन जागरण चलाकर लोगों को सौहार्दपूर्ण ढंग से कोरोना के खिलाफ जंग एक दूसरे से दूरी बनाकर लडऩे का आह्वïान किया।
भ्रांतियों को दूर करने में सामाजिक संगठन निभाएं दायित्व : उपायुक्त
उपायुक्त जितेंद्र कुमार ने धर्म गुरूओं का सम्मान करते हुए कहा कि वे समाज के पथ प्रदर्शक हैं, ऐसे में वे समाज का सही मार्गदर्शन करते हुए कोरोना जैसी बीमारी को लडऩे में शासन व प्रशासन की मदद करें। उन्होंने समाज के सभी वर्गों से आह्वïान किया कि जो भी विदेश अथवा अन्य राज्यों से हाल ही में आए हैं वे स्वयं प्रशासन को सूचित करें ताकि स्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टिï से उनका सहयोग प्रशासन द्वारा किया जा सके। उन्होंने कहा कि समाज में फैली भ्रांतियों को दूर करने में भी धर्म गुरू अपना कर्तव्य निभाएं और लोगों को जागरूक करें कि कोरोना से बचाव का रास्ता सही जानकारी देना ही है। वैश्विक महामारी के कारणवश किसी भी रूप से सामाजिक भाईचारा न बिगड़े इसके लिए सभी को पूरी सावधानी के साथ समाज के जिम्मेवार नागरिक की भूमिका अदा करते हुए भाईचारा कायम रखते हुए कोरोना को मिटाना है। उन्होंने कहा कि कोई भी कोरोना से संबंधित जानकारी व सुझाव के लिए जिलावासी हेल्पलाइन नंबर 01251-253118 व टोल फ्री नंबर 1950 पर संपर्क कर समाधान पा सकते हैं। उन्होंने सभी सामाजिक व धार्मिक संगठन पदाधिकारियों को कोरोना रिलिफ फंड में भी सहयोगी बनने की अपील की ताकि कोरोना से प्रभावित लोगों तक मदद बेहतर तरीके से पहुंचाई जा सके।
यह रहे मौजूद :
बैठक में समंवयक महेंद्र, पितांबर, गरीबदास आचार्य पीठ कोठी स्वामी दयालुदास गांव छुडानी से महंत ब्रह्मïस्वरूप, जटेला धाम दूबलधन माजरा डी से मंहत राजेंद्र दास, खुबीदास आश्रम गांव मुंदसा से महंत सतबीर दास, इस्कान मंदिर बहादुरगढ़ से नित्यानंद, प्रसाद गिरी मंदिर शहर झज्जर से महंत परमानंद गिरी महाराज, लाल मस्जिद गांव दुजाना से मोहम्मद आसिफ, जामा मस्जिद गांव बहु से तैयब हुसैन मौलवी, जामा मस्जिद बहादुरगढ़ से मोलाना लुकमान इमाम, हरिपुरा मस्जिद शहर झज्जर से इमाम सामबुदीन, सिख साहिब गुरूद्वारा छावनी मौहल्ला झज्जर से दीप सिंह पंथी, सिख साहिब नेहरू पार्क बहादुरगढ़ से सरदार अजीत सिंह मौजूद रहे।

Dharam Guru