Close

लॉकडाउन के तहत हर जरूरतमंद की सेवा के लिए तत्पर प्रशासन : उपायुक्त

Publish Date : 28/03/2020

उपायुक्त जितेंद्र कुमार बोले- झज्जर शहर सहित अन्य स्थानों पर भी बनाएं शैल्टर होम
झज्जर, 28 मार्च
उपायुक्त जितेंद्र कुमार ने लॉकडाउन में किसी भी व्यक्ति को आवश्यक सुविधाओं से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा। आमजन को जहां उनके घर पर ही किरयाने, फल-सब्जी की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है वहीं रात को हर जरूरतमंद को रात्रि ठहराव के लिए शैल्टर होम भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं। झज्जर शहरी क्षेत्र में लॉकडाउन के तहत अब तक 19 शैल्टर होम स्थापित किए गए हैं। लॉकडाउन के चलते जिनके पास रहने व खाने पीने के लिए पर्याप्त साधन नहीं है वे इन शैल्टरों में रह सकते हैं।
अस्थाई शैल्टर होम दूरभाष नंबर
नाईट शैल्टर न्यू बस स्टेंड 9215644409
नाईट शैल्टर रेडक्रास कार्यालय 9215644409
जाट धर्मशाला वार्ड एक नजदीक धौड चौक 9355411988
सैनी धर्मशाला वार्ड तीन नजदीक सीताराम गेट 9355691767
श्रीकृष्ण धर्मशाला वार्ड सात नजदीक सब्जी मंडी 9053007801
8222889860
8222889862
8930984110
श्री ब्राह्मïण धर्मशाला वार्ड सात रेवाड़ी रोड 9355445500
पंजाबी धर्मशाला वार्ड 9 मेन बाजार 9416764654
गुर्जर धर्मशाला वार्ड 13 नजदीक बीकानेर चौक 9728273581
यादव धर्मशाला छावनी मोहल्ला 9416056523
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय 9416496860
राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय 9416496860
सैनी धर्मशाला कच्चा बेरी रोड बेरी गेट 8607364300
सैनी धर्मशाला वार्ड पांच दिल्ली गेट 9992400031
सुनार धर्मशाला बीकानेर चौक 8950936000
जांगड़ा धर्मशाला मेन बाजार 9416054174
जाटव धर्मशाला पुराना बस स्टेंड रोड 9992334441
श्रीराम धर्मशाला हरिपुरा मोहल्ला मेन बाजार 9416939165 9050633757
कांशीगिरी मंदिर मेन बाजार 9466723536
बाबा प्रसादगिरी मंदिर नजदीक गौशाला 9416759618

DC_Jhajjar