लाकडाउन में कैमिस्ट शॉप से होगी अब दवाओं की होम डिलीवरी
Publish Date : 28/03/2020
उपायुक्त जितेंद्र कुमार बोले, स्वास्थ्य सेवाएं प्रदत्त करने में प्रशासन सतर्क
झज्जर, 28 मार्च
उपायुक्त जितेंद्र कुमार ने लॉकडाउन के मद्देनजर झज्जर शहरी क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों तक दवा पहुंचाने के लिए कैमिस्ट शॉप निंरतर खुली रखने के निर्देश दिए हैं। साथ ही अनेक कैमिस्ट शॉप को होम डिलीवरी करने के लिए भी प्रशासन की ओर से अधिकृत किया गया है। साथ ही रात्रि के समय भी रोस्टर अनुसार कैमिस्ट शॉप खुली रखी जा रही हैं।
कैमिस्ट शॉप दूरभाष नंबर
आदित्य मेडिकोज, बाग जहांआरा स्टेडियम 8683883226
बालाजी मेडिकल स्टोर सिविल अस्पताल 9671696283
भारत मेडिकल स्टोर मां वैष्णों चौक मेन बाजार 8853100000
चावला केमिस्ट, अंबेडकर चौक 7328900000
धनखड़ मेडिकोज, वार्ड 15 नियर त्रिमुर्ति मंदिर 7015745506
जयदुर्गा मेडिकोज, दिल्ली गेट 9315582863
मंजीत मेडिकोज, नियर गुरूद्वारा चौक छावनी 9991333955
शक्ति मेडिकल स्टोर,बाग जहाआरा चौक 9050690505
नीलकंठ मेडिकोज, सिलानी गेट 8950419436
श्रीनाथजी मेडिकोज, छारा चुंगी 9416081699
न्यू ऑपेल मेडिकल स्टोर, सिविल अस्पताल 9416163414
आर.आर मेडिकोज, सिलानी गेट 8684878580
नेहरा मेडिकल स्टोर सिविल अस्पताल 9812812610
शिव फार्मेसी , बाग जहांआरा चौक 9991650894
गंभीरिया मेडिकल हॉल पुराना बस स्टेंड रोड 7206502435
शर्मा मेडिकल हॉल, चौपटा बाजार 9992088820
विजय मेडिकोज, दिल्ली गेट 9812056646
राधे राधे मेडिकोज, भगत सिंह चौक 8168791889
कपिल मेडिकल स्टोर, सिलानी गेट 9017237554
![DC_Jhajjar](https://cdn.s3waas.gov.in/s38d34201a5b85900908db6cae92723617/uploads/bfi_thumb/2020032882-on8h1s2w9bza9bggqv1l4h4zcqpw4uv9sw3qpn59eu.jpg)