Close

रोग प्रतिरोधक दवाओं का किया वितरण

Publish Date : 07/05/2020

आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौर में शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए सुरक्षा किट तैयार की गई है जिसमें गुडचहिवटी, संशमनी वटी एवं अणु तेल शामिल है। महानिदेशक, आयुष हरियाणा द्वारा उक्त औषधियां जिला आयुर्वेद अधिकारी झज्जर डा.दलबीर राठी की देखरेख में वितरण हेतु भेजी हैं।
डा.दलबीर राठी ने बताया कि कोविड-19 में निरंतर कार्य कर रहे सरकारी अधिकारी तथा कर्मचारियों में आयुर्वेदिक औषणी का वितरण करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विभाग के दो आयुष चिकित्सकों तथा दो आयुष फार्मासिस्टों की टीमें गठित कर प्रत्येक ब्लाक में औषधी उपलब्ध करवाने तथा उनके सेवन विधि बताने की जिम्मेवारी सौंपी गई है। उपरोक्त टीमों के द्वारा ब्लाक झज्जर में उपायुक्त कार्यालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, नगराधीश कार्यालय, महिला एवं बाल विकास विभाग झज्जर को औषधियां उपलब्ध करवाई गई तथा प्रत्येक ब्लाक झज्जर, बेरी, बहादुरगढ़ व बादली में नगरपालिका, मार्केट कमेटी, पंचायती राज विभाग आदि विभागों में औषधियां उपलब्ध करवाई गई हैं। जिला झज्जर में विभिन्न विभागों में कार्यरत 6647 अधिकारियों तथा कर्मचारियों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु औषधियां वितरित की जा चुकी हैं।

DC_Jjr