यूनिट लेवल कमेटी देगी हर परिस्थिति की ग्राउंड रिपोर्ट : उपायुक्त
Publish Date : 08/04/2020
झज्जर जिला के चारों उपमंडल में गठित की क्लस्टर व यूनिट लेवल कमेटी
– एसडीएम ने बैठक कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
झज्जर, 8 अप्रैल
कोविड-19 से बचाव के लिए चल रहे लॉकडाउन में सरकार की ओर से हर पहलु पर पूरी गंभीरता से कदम उठाए जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से एक मार्च के बाद विदेश से अथवा अन्य राज्य से आने वाले लोगों का डोर-टू-डोर सर्वे भी किया जा रहा है। उपायुक्त जितेंद्र कुमार ने बताया कि झज्जर जिला के चारों उपमंडल झज्जर, बेरी, बहादुरगढ़ व बादली में क्लस्टर व यूनिट लेवल कमेटी ने कार्य शुरू कर दिया है जोकि हर परिस्थिति की ग्राउंड रिपोर्ट उन्हें देगी। संबंधित एसडीएम की अध्यक्षता में उक्त कमेटी कलस्टर स्तर पर कार्य करेगी।
उपायुक्त जितेंद्र कुमार के निर्देशानुसार एसडीएम बेरी डा.राहुल नरवाल, एसडीएम बहादुरगढ़ तरूण पावरिया, एसडीएम झज्जर शिखा व एसडीएम बादली विशाल कुमार द्वारा अपने-अपने कलस्टर स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कोविड-19 के बचाव को लेकर उठाए जा रहे कदमों सहित लॉकडाउन में किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी न हो इसमें सहयोगी बनते हुए कार्य किया जाएगा।
झज्जर लघु सचिवालय कांफ्रेंस हाल में बुधवार को क्लस्टर व यूनिट स्तरीय कमेटी की बैठक में एसडीएम शिखा ने कहा कि आपदा की इस स्थिति में सभी को मिलकर मुकाबला करना है और अपनी जिम्मेवारी को निभाना है। उन्होंने कहा कि कमेटी के सदस्यगण जरूरतमंद लोगों की पहचान सुनिश्चित करें और वास्तविक रूप से जिन्हें राशन अथवा भोजन की आवश्यकता है उन्हें हर संभव सहयोग दिए जाने में अपनी आहुति डाल प्रशासन के माध्यम से डालें। उन्होंने कहा कि लोगों को ग्रामीण स्तर पर जागरूक किया जाए कि वे सोशल डिस्टेंस बनाते हुए अपने घरों में ही रहें और अति आवश्यकता है तभी घर से परिवार का एक ही सदस्य बाहर निकले। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से कोरोना वायरस से बचाव के लिए सावधानी बरतने की अपील निरंतर की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी व कर्मचारी भी आमजन को जागरूक करने के साथ ही लॉकडाउन के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
बैठक में स्वास्थ्य विभाग की ओर से उप सिविल सर्जन डा.सरिता गौरी व डा.मनोज ने यूनिट लेवल कमेटी सदस्यगण को कोरोना से बचाव के उपाय से अवगत कराते हुए लोगों को सावधानी बनाए रखने को कहा। उन्होंने कहा कि ग्राउंड रिपोर्टिंग करने के लिए निकल रही टीम के सदस्यगण डोर-टू डोर जाते हुए स्वास्थ्य संबंधित जानकारी भी सांझा कर सकते हैं।
![DC_JJR](https://cdn.s3waas.gov.in/s38d34201a5b85900908db6cae92723617/uploads/bfi_thumb/2020040533-onmd3iz6fd0j8swy6psoeaq1z8ed2lk1t9mnx1ry06.jpeg)