• Social Media Links
  • Site Map
  • Accessibility Links
  • English
Close

ब्लैक फंगस पर रोक के लिए जिला प्रशासन सजग

Publish Date : 25/05/2021

वर्ल्ड मेडिकल कालेज गिरावड़ में ब्लैक फंगस के कुल 9 मरीज एडमिट
झज्जर, 24 मई
कोरोना महामारी के दौर में ब्लैक फंगस के रूप में आई बीमारी के इलाज को लेकर झज्जर जिला प्रशासन पूरी तरह से सजग है। सिविल सर्जन डा.संजय दहिया ने बताया कि ब्लैक फंगस की रोकथाम के लिए जहां जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है वहीं इस रोग से ग्रस्त मरीजों के लिए जिला के गांव गिरावड़ स्थित वर्ल्ड कालेज आफ मेडिकल सांइस में इलाज की सुविधा प्रदान की जा रही है। झज्जर जिला के वर्ल्ड मेडिकल कालेज में अब तक कुल 9 ब्लैक फंगस के मरीज एडमिट हैं जिनमें से 4 रेवाड़ी जिला के तथा 5 झज्जर जिला के मरीज शामिल हैं।
सीएमओ डा.संजय दहिया ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा ब्लैक फंगस की बीमारी को देखते हुए अनेक कदम उठाए जा रहे हैं, किसी को पैनिक होने की जरूरत नहीं, लक्षण होने पर डाक्टरों से परामर्श लें, सभी आंखों की बीमारी फंगस नहीं होती, घबराएं नहीं बल्कि उपचार समय पर करवाएं। सीएमओ ने बताया कि कोविड महामारी के बाद ब्लैक फंगस के रोगी बढ़ रहे हैं। इस बढ़ती संख्या पर अंकुश लगाने के लिए सरकार द्वारा अहम कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभी ब्लैक फंगस के मामले कम हैं, परंतु इस बीमारी से निपटने के लिए जिला प्रशासन द्वारा भी सजगता से कार्य किया जा रहा है। डा.दहिया ने कहा कि ब्लैक फंगस को लेकर डरने की आवश्यकता बिल्कुल नहीं है प्रशासन की ओर से व्यापक स्वास्थ्य सेवा प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं। आमजन इस बीमारी को लेकर पूरी तरह से सजग रहें, प्रशासन का सहयोग करते हुए यदि कहीं भी इस बीमारी के मरीज की सूचना मिले तो स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन को सूचना दें।

cmo_