• Social Media Links
  • Site Map
  • Accessibility Links
  • English
Close

बहादुरगढ़ से प्रवासी श्रमिक गंतव्य स्थल के लिए बसों से हुए रवाना

Publish Date : 21/05/2020

352 प्रवासी श्रमिक यूपी के सहारनपुर, 336 गए मध्यप्रदेश के डमोह
– एसडीएम तरूण पावरिया ने नियमानुसार व्यवस्था कर बसें रवाना की
– यूपी सहारनपुर के लिए सीधी गई बसें, एमपी के लिए गुरूग्राम से जाएगी श्रमिक स्पेशल ट्रेन
बहादुरगढ़, 20 मई
कोविड-19 के तहत चल रहे लॉकडाउन में प्रवासी श्रमिकों को सरकार की ओर से उनके गृह जिलों में भेजने की प्रक्रिया व्यवस्थित ढंग से प्रशासनिक स्तर पर की जा रही है। बुधवार को बहादुरगढ़ उपमंडल के 352 प्रवासी श्रमिकों को लेकर हरियाणा राज्य परिवहन झज्जर डिपो की 10 बसें उत्तरप्रदेश के सहारनपुर कलस्टर के लिए रवाना हुई वहीं मध्यप्रदेश के 336 प्रवासी श्रमिकों को लेकर 9 रोडवेज बसें गुरूग्राम रेलवे स्टेशन के लिए चली। गुरूग्राम से बहादुरगढ़ उपमंडल के 336 प्रवासी श्रमिकों को स्पेशल श्रमिक ट्रेन के माध्यम से मध्यप्रदेश के डमोह क्षेत्र में भेजा जाएगा। एसडीएम बहादुरगढ़ तरूण कुमार पावरिया की देखरेख में प्रवासी श्रमिकों को लेकर रोडवेज बसें गंतव्य की ओर रवाना हुई।
एसडीएम तरूण कुमार पावरिया ने बताया कि डीसी जितेंद्र कुमार के निर्देशानुसार बहादुरगढ़ उपमंडल के प्रवासी श्रमिकों को बुधवार को यूपी व एमपी में भेजा जा रहा है। बहादुरगढ़ के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान परिसर, राजकीय महिला महाविद्यालय बालौर रोड तथा राजकीय महाविद्यालय परिसर से बीडीपीओ रामफल, नायब तहसीलदार जगबीर सिंह, नप एमई अमन राठी व जेई दलबीर देशवाल सहित अन्य संबंधित कर्मचारियों द्वारा सभी प्रवासी श्रमिकों का पूरा रिकार्ड तैयार कर निर्धारित नियमानुसार स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा थर्मल स्केनिंग कर स्वास्थ्य जांच रिपोर्ट तैयार कर बसों में बैठाया गया। एसडीएम ने कहा कि गंतव्य की ओर रवाना होने के दौरान किसी भी रूप से प्रवासी श्रमिकों को कोई परेशानी न हो इसके लिए रेलवे स्टेशन गुरूग्राम तक प्रशासन की ओर से कर्मचारी भी नियुक्त किए हैं जो उन्हें श्रमिक स्पेशल ट्रेन में बोगियों तक बैठाकर आएंगे।
एसडीएम पावरिया ने कहा कि झज्जर जिला प्रशासन की ओर से इच्छुक प्रवासी श्रमिकों को उनके गृह जिलों में निशुल्क भेजने का प्रबंध करने के साथ ही इससे पूर्व अस्थाई शैल्टर होम में उन्हें भोजन भी उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने बताया कि प्रवासी श्रमिकों को भेजने के लिए नियुक्त की गई नोडल अधिकारी एवं सीटीएम डा.सुभिता ढाका के दिशा-निर्देशानुसार विभिन्न राज्यों के प्रवासी श्रमिकों को निर्धारित किए गए शैड्यूल अनुसार भेजा जा रहा है। प्रवासी श्रमिक पूरे उत्साह के साथ हरियाणा सरकार द्वारा निशुल्क उनके गृह जिलों में पहुंचाने के साथ ही उन्हें हर संभव सहयोग दिए जाने पर खुशी जताई और हरियाणा सरकार व जिला प्रशासन का धन्यवाद किया।

Migrant