• Social Media Links
  • Site Map
  • Accessibility Links
  • English
Close

बच्चे टीवी से जुटाएंगे ज्ञान, कक्षाओं के प्रसारण का शैड्यूल जारी

Publish Date : 15/04/2020

हरियाणा एजुसेट के चार चैनल पर शुरू हुआ कक्षा एवं विषयवार प्रसारण
– उपायुक्त जितेंद्र कुमार ने विद्यार्थियों को पढ़ाई जारी रखने की अपील की
झज्जर, 15 अप्रैल
कोविड-19 लॉकडाउन 2.0 की वजह से स्कूल बंद होने से हरियाणा के सभी विद्यालयों के विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित न हो इसके लिए एजुसेट के माध्यम से शिक्षा प्रदान करने की पहल की जा रही है। उपायुक्त जितेंद्र कुमार ने कहा कि सरकार की ओर से शैक्षणिक दृष्टिïकोण के चलते जो एजुसेट से पढ़ाई की पहल की जा रही है उसमें विद्यार्थियों से वे आह्वïान करते हैं कि इस सुविधा का घर बैठकर लाभ उठाएं।
उपायुक्त जितेंद्र कुमार ने बताया कि जिला झज्जर के साथ साथ सभी जिलों के अध्यापक व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यमों से पढाई कराने को प्रयासरत हैं लेकिन सभी विद्यार्थियों के पास स्मार्टफोन नहीं होने के कारण काफी विद्यार्थी अभी तक पढाई से दूर थे। ऐसे में सरकार की ओर से अब शिक्षा निदेशालय ने इसके लिए एक और बहुत अच्छा कदम उठाया है। एजुसेट के चार चैनल को स्थानीय टीवी और केबल टीवी पर चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन चैनल पर कक्षा एवं विषयवार प्रसारण किया जाएगा जिसको बच्चे अपने घर पर बैठकर देख सकते हैं और सीख सकते हैं।
उपायुक्त ने बताया कि सभी स्थानीय केबल संचालकों को दिशा निर्देश जारी किए गए हैं और अब सभी केबल आपरेटर की ओर से उक्त एजुसेट चैनल चलाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि झज्जर जिला में झज्जर, बादली, बेरी, बहादुरगढ़, मातनहेल, साल्हावास, कानौंदा व कुलासी क्षेत्र के केबल आपरेटर के माध्यम से विद्यार्थियों को एजुसेट प्रणाली से शिक्षा प्रदान की जाएगी।
जिला शिक्षा अधिकारी सुनीता रूहिल ने बताया कि एजुसेट पर चलने वाले कार्यक्रमों की समय सारिणी शिक्षा निदेशालय ने जारी कर दी है। इसी समय सारिणी के अनुसार शिक्षा संबंधी कार्यक्रम प्रसारित होगें। इस चैनल पर हिंदी के साथ साथ अंग्रेजी माध्यम की कक्षाएं भी प्रसारित की जाएंगी और अगर किसी कारणवश विद्यार्थीं निर्धारित समय पर कार्यक्रम नहीं देख पाया तो वह पुन: प्रसारण में देख सकेगा। निसंदेह शिक्षा विभाग की ये पहल लाखों विद्यार्थियों के लिए लाभप्रद होगी और इस लॉक डाउन के समय में उनकी पढाई में बहुत सहायक होगी।

Education