प्रवासी श्रमिकों को आशियाने के साथ संस्कारों का समावेश करा रहा है सत्संग ब्यास
Publish Date : 12/04/2020
राधा स्वामी सत्संग ब्यास कोट का सांझा चूल्हा प्रवासी श्रमिकों को दे रहा है भोजन
– 3 बच्चे, 10 महिलाओं सहित 58 प्रवासी श्रमिकों की सेवा में लगे हैं अनुयायी
झज्जर, 12 अप्रैल
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सरकार की ओर से घोषित लॉकडाउन के दौरान जरूरमंदों के लिए सामाजिक संस्थाएं उल्लेखनीय कार्य कर रही हैं। जिला प्रशासन की अपील पर शहर के गुरूग्राम रोड पर स्थित राधा स्वामी सत्संग ब्यास कोट में बनाए गए अस्थाई शैल्टर होम की बात करें तो रोजाना 3 बच्चे, 10 महिलाओं सहित 58 प्रवासी श्रमिकों की सेवा में सत्संग भवन के करीब 40 अनुयायी सुबह-शाम उनके सहयोग के लिए तत्पर हैं।
वैश्विक महामारी (कोविड-19) कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के दौरान गरीब, मजदूर व जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध करवाकर जिला झज्जर की विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संस्थाएं जिला प्रशासन के साथ सहयोग कर एक पुण्य का कार्य कर रही हैं । इसी पुण्य में राधा स्वामी सत्संग ब्यास कोट की अतुलनीय भागीदारी है। राधा स्वामी सत्संग ब्यास के भवन में प्रवासी श्रमिकों को सांझा चूल्हा से भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। संस्था के स्वयंसेवक प्रतिदिन निष्काम भाव से इस कार्य से जुड़े हुए हैं।
निष्काम सेवा से मिलती है आत्मिक संतुष्टि : सेवक
सत्संग भवन के पदाधिकारी एवं सेवक राव उदयभान, रविंद्र कुमार, रणबीर सिंह व रामफल धनखड़ ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में जो सेवा करने का अवसर मिला वह उन्हें आत्मिक संतुष्टिï प्रदान करता है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि गरीब, मजदूर व जरूरतमंद परिवारों को जहां भवन में लॉकडाउन के दौरान शैल्टर होम में आशियाना प्रदान किया है वहीं सुबह-शाम चाय-नाश्ते के साथ भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि भोजन तैयार करते समय सभी प्रकार से स्वच्छता का ध्यान रखा जाता है। भोजन के इस कार्य में राधा स्वामी सत्संग के करीब 30 से 40 सेवक सेवाभाव से प्रतिदिन सुबह-शाम भोजन बना रहे हैं। उन्होंने बताया कि शैल्टर होम की दिनचर्या में रोजाना प्रवासी श्रमिकों को पीटी व योग कराने के साथ ही मेडिटेशन भी कराया जा रहा है। पूर्व प्राचार्य राजबीर सिंह रोजाना प्रवासी श्रमिकों को योगाभ्यास कराते हुए उन्हें शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ बनाए हुए हैं। सोशल डिस्टेसिंग का शैलटर होम में विशेष ध्यान रखा जाता है।
![covid_](https://cdn.s3waas.gov.in/s38d34201a5b85900908db6cae92723617/uploads/bfi_thumb/2020041282-onyg472ay1ag3ax3vmkijvru3oycywbsmdrxkrjnqe.jpeg)