• Social Media Links
  • Site Map
  • Accessibility Links
  • English
Close

झज्जर जिला में अभी यह हैं हॉट स्पॉट गांव

Publish Date : 13/05/2021

झज्जर प्रशासन द्वारा हर स्तर पर सजगता बरती जा रही है
झज्जर, 13 मई
झज्जर जिला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिन गांव में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 10 या इससे अधिक हैं, उन्हें संक्रमण फैलाव को रोकने के दृष्टिगत हॉट स्पॉट बनाया गया है। डीसी जितेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना संक्रमण चक्र को तोडऩे के लिए हर स्तर पर सजगता बरती जा रही है।
स्वास्थ्य विभागीय आंकड़ों अनुसार गांव दुल्हेड़ा, मोहम्मदपुर माजरा, दादरी तोए, गुभाना, बादली, जहांगीरपुर, मुनीमपुर, पेलपा, बुपनिया, गोयला कलां, माजरी, लाडपुर, भदानी, उखलचना, मांडौठी, छारा, खेड़ी जसौर, जसौर खेड़ी, लुहारहेड़ी, आसौदा टोडरान, आसौदा सिवान, जाखौदा, लडरावन, मातन, निलौठी, नूना माजरा, डाबौदाखुर्द, लोवा कलां, सांखौल, मेहंदीपुर, सराय औरंगाबाद, सौलधा, पाटौदा, माछरौली, खुड्डïन, ढाकला, तुंबाहेड़ी, दूबलधन, सिवाना, मातनहेल, साल्हावास व तलाव गांव हॉट स्पॉट के दायरे में हैं जहां स्वास्थ्य विभाग की टीमें निरंतर सेंपलिंग पर फोकस करते हुए कार्य कर रही हैं। वहीं पंचायत एवं विकास विभाग के माध्यम से उक्त गांवों में 10-10 बैड के फिलहाल व जरूरतानुसार बढ़ाने की व्यवस्था के साथ ग्रामीण आइसोलेशन सेंटर बनाए जा रहे हैं। डीसी ने बताया कि झज्जर जिला में सीएसआर के तहत रेडक्रास सोसायटी के माध्यम से होम आइसोलेशन मरीजों की स्वास्थ्य सेवा के रूप में किट का भी वितरण किया जा रहा है।

DC_jjr