• Social Media Links
  • Site Map
  • Accessibility Links
  • English
Close

जागरूकता मुहिम में अब घर द्वार पर उपलब्ध होंगे मास्क व सैनेटाइजर

Publish Date : 30/04/2020

एडीसी उत्तम सिंह ने जागरूकता वाहन को दिखाई हरी झंडी
– सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग व एचआरएलएम की संयुक्त टीम जिला भर में करेगी लोगों को जागरूक
झज्जर, 30 अप्रैल
कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौर में हरियाणा राज्य में झज्जर ऐसा पहला जिला बन रहा है जहां शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को अब उनके घर द्वार पर ही मास्क व हैंड सैनेटाइजर उपलब्ध कराने सहित कोरोना से बचाव के प्रति जागरूक किया जा रहा है। आमजन को इस सार्थक पहल में कोविड महामारी से बचाव के प्रति जागरूक कर रहे सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के साथ अब हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की जिला इकाई भी कदमताल कर रही है। झिलमिल मुहिम के तहत हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला निदेशक एवं एडीसी उत्तम सिंह ने गुरूवार को जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
मिशन जिला निदेशक उत्तम सिंह ने बताया कि सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की जिला टीम की सहभागिता से एचएसआरएलएम की स्वयं सहायता समूह की सदस्याएं जागरूकता वाहन के साथ प्रचार प्रसार सहित स्वयं सहायता समूह द्वारा उत्पादित मास्क व झिलमिल हैंड सैनेटाइजर कोविड-19 के बचाव हेतु आम लोगों के घर तक उचित दर पर पहुंचाने का कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा कि झज्जर जिला में उपायुक्त जितेंद्र कुमार के मार्गदर्शन में प्रभावी ढंग से कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में अब हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन व सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की संयुक्त जागरूकता मुहिम से लोगों को सजग किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि झज्जर जिला में शुरू की गई यह पहल निश्चित तौर पर स्वास्थ्य सुरक्षा व जागरूकता मुहिम का अटूट संगम है।
मास्क बनाने, झिलमिल हैंड सैनेटाइजर पैंकिंग करने में जुटी 386 महिलाएं :
मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक योगेश पाराशर ने बताया कि झज्जर जिला में अब तक स्वयं सहायता समूहों द्वारा अब तक 2 लाख 35 हजार मास्क तैयार किए जा चुके हैं। साथ ही 500 लीटर हैंड सैनेटाइजर 100, 200 व 500 एमएल की बोतल में झिलमिल हैंड सैनेटाइजर के नाम से पैकिंग की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि प्रशासन की ओर से स्वास्थ्य विभाग को कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के लिए 200 पेंशैंट ड्रेस भी सिलाई करके उपलब्ध कराई गई है।
जागरूकता मुहिम के शुभारंभ पर यह रहे मौजूद :
इस अवसर पर डीआईपीआरओ दिनेश कुमार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक योगेश पाराशर, डीएफएम ईश्वर सिंह, बीपीएम जय शंकर सैनी, आशीष कुमार, सुरेंद्र कुमार व विशाल मौजूद रहे।

Aware_corona