कोविड- 19 वैश्विक महामारी से दूरी बनाने में झज्जर जिला सजग व सतर्क
Publish Date : 23/04/2020
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली व गुरूग्राम से सटा झज्जर, स्वास्थ्य सुरक्षा सुदृढ़
– औद्योगिक गतिविधियों के साथ लॉकडाउन की अनुपालना करते हुए रबी फसल की खरीद जारी
– हर परिस्थिति से निपटने के लिए रूपरेखा तैयार : उपायुक्त
झज्जर, 22 अप्रैल।
देश की राजधानी दिल्ली से सटा झज्जर जिला कोविड-19 वैश्विक महामारी से दूरी बनाते हुए पूरी सजगता व सतर्कता के साथ संयम बनाए हुए है। जिला प्रशासन झज्जर व आमजन के धैर्य के चलते अभी तक एक भी कोरोना पोजिटिव केस जिला में नहीं आया है। उपायुक्त जितेंद्र कुमार ने बेहद सूझबूझ के साथ बेहतरीन प्रबंध सुनिश्चित करते हुए कोविड-19 से बचाव की दिशा में सकारात्मक कदम उठाये हैं। उपायुक्त की दूरदर्शिता व योजनाबद्ध तरीके से किए गए प्रयासों के आगे कोविड वैश्विक महामारी से बचाव संभव हो रहा है। झज्जर जिला की पूरी टीम दिन-रात कर्मठता व समर्पित भाव से कोविड-19 की जंग को जीतने के लिए संघर्षरत हैं।
शारीरिक दूरी बनाते हुए श्रमिक कर रहे हैं औद्योगिक इकाई में कार्य :
बेहतर स्वास्थ्य प्रबंधन के साथ ग्राऊंड रिपोर्टिंग के आधार पर झज्जर जिला कोरोना वायरस से बचाव में पूरी गंभीरता से कदम उठा रहा है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के अंतर्गत आने वाला झज्जर जिला राजधानी दिल्ली से सटा हुआ है, जो कि काफी संवदनशील है लेकिन पूरी संवेदनशीलता को बनाए रखते हुए सुरक्षा कवच पूरा जिला ओढ़े हुए है। राष्ट्रीय राजमार्ग 71ए दक्षिणी भारत का उत्तरी भारत से जुड़ाव करता है, ऐसे में इस राष्टï्रीय राजमार्ग पर केवल आवश्यक वस्तुओं का ट्रांसपोर्टेशन ही हो रहा है। हाल ही में सरकार द्वारा आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए औद्योगिक इकाइयों को छूट दी है जिसमें अनुमति के आधार पर शारीरिक दूरी बनाते हुए श्रमिकों द्वारा कार्य किया जा रहा है। बहदुरगढ़ उपमंडल में औद्योगिक इकाई में श्रमिकों को अपनी इकाई में ही ठहरने व भोजन का प्रबंध वहीं पर सुनिश्चित किया गया है। कोविड 19 के मद्देनजर जिला के लिए नियुक्त किए गए नोडल अधिकारी डीआईजी बी.सतीश बालन पूरी व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं।
ठीकरी पहरा सबसे मजबूत सुरक्षा तंत्र :
जिलाधीश जितेंद्र कुमार ने झज्जर जिला की सीमा को प्रभावी ढंग से सुरक्षित रखने के लिए शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में ठीकरी पहरे लगाने के भी आदेश दिए हैं। उक्त आदेशों की अनुपालना प्रभावी ढंग से की जा रही है और शहर व गांव में अब निरंतर दिन-रात बाहरी लोगों के हस्तक्षेप को रोकने के लिए कड़ी व मजबूत सुरक्षा तंत्र के रू मेंं ठीकरी पहरे को लागू किया जा रहा है।
मंडियों में कोविड-19 सुरक्षा मानकों का रखा पूरा ध्यान :
उपायुक्त जितेंद्र कुमार ने कहा कि प्रवासी Ÿमिकों को भी अस्थाई शैल्टर होम में प्रशासन की ओर से हर संभव सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। लॉकडाउन का प्रभावी ढंग से अनुपालन करवाया जा रहा है ताकि कोरोना संक्रमण का फैलाव न हो पाए। झज्जर जिला में किसानों की रबी सीजन में तैयार गेहूं व सरसों की फसल की खरीद प्रक्रिया भी सुचारू ढंग से की जा रही है। गेहूं खरीद केंद्र के 31 स्थान निर्धारित किए हैं ताकि किसानों, श्रमिकों व कर्मचारियों की शारीरिक दूरी बनी रहे। नोडल अधिकारी के रूप में हरियाणा सरकार में प्रधान सचिव डा.राजशेखर वूंडरू पूरी मोनिटरिंग कर रहे हैं।
सूखा राशन वितरण जरूरतमंद लोगों तक पहुंच रहा है :
उपायुक्त ने कहा कि झज्जर जिला में अस्थाई शैल्टर होम में रूके प्रवासी श्रमिको सहित अन्य जरूरतमंद लोगों को पर्याप्त राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। किसी भी रूप से कोई भूखा न सोए इसके लिए प्रशासन पूरी मोनिटरिंग कर रहा है। जिला प्रशासन द्वारा सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से जरूरतमंदों को सूखा राशन भी वितरित नियमित तौर पर कराया जा रहा है। जरूरतमंद परिवारों को योजनाबद्ध तरीके से सूखा राशन वितरण किया जा रहा है।
हेल्पलाईन 01251-253118 व टोल फ्री नंबर 1950 बेहद कारगर :
कोविड-19 की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन के दौरान झज्जर जिला में आम जनमानस को किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं आने दी जा रही। जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम में हेल्पलाईन नंबर-01251-253118 व टोल फ्री नंबर 1950 बेहद कारगर साबित हो रही है। संबंधित विभागीय कर्मचारी व ऑपरेटर कंट्रोल रूम से दिन-रात सेवाएं दे रहे हैं। कोरोना वायरस के लक्षणों आदि को लेकर आने वाली कॉल्स की सुनवाई के लिए चिकित्सक की सेवाएं भी ली जा रही हैं।