कोविड-19 लॉकडाउन में प्रवासी श्रमिकों के लिए सरकार ने दी राहत
Publish Date : 18/05/2020
अब तक करीब 8000 प्रवासी श्रमिकों को भेजा उनके गृह जिलों में
– सोमवार को 25 बसें 827 प्रवासी श्रमिकों को लेकर रवाना हुई बुलंदशहर
– संबंधित एसडीएम की देखरेख में स्वास्थ्य जांच उपरांत भेजे श्रमिक
– नोडल अधिकारी बोली- प्रवासी श्रमिक को भेजने की है पूर्ण व्यवस्था
झज्जर/बहादुरगढ़, 18 मई
कोविड-19 वैश्विक महामारी के तहत चल रहे लॉकडाउन में प्रवासी श्रमिकों को उनके गृह जिलों में भेजने के लिए झज्जर जिला प्रशासन द्वारा पूरी सजगता बरती जा रही है। सोमवार को 25 बसों से 827 प्रवासी श्रमिकों को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर कलस्टर के लिए रवाना किया गया। ऐसे में अब तक लॉकडाउन के दौरान झज्जर जिला से अब तक करीब 8000 प्रवासी श्रमिकों को बस व ट्रेन के माध्यम से नि:शुल्क भेजा जा चुका है।
उपायुक्त जितेंद्र कुमार ने कहा कि किसी भी रूप से झज्जर जिला में मोजूद प्रवासी श्रमिकों को भेजने में दिक्कत न आए इसके लिए पूरी मोनिटरिंग प्रशासनिक स्तर पर की जा रही है। उन्होंने कहा कि झज्जर जिला प्रशासन की ओर से नियुक्त नोडल अधिकारी एवं सीटीएम डा.सुभिता ढाका संबंधित राज्यों के नोडल अधिकारियों से तालमेल स्थापित करते हुए प्रवासी श्रमिकों को भेजने की व्यवस्था सुनिश्चित कर रही हैं।
बुलंदशहर कलस्टर के लिए 25 बसों में 827 प्रवासी श्रमिक रवाना :
नोडल अधिकारी एवं सीटीएम डा.सुभिता ढाका ने जानकारी देते हुए बताया कि झज्जर जिला से सोमवार को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर कलस्टर के लिए हरियाणा राज्य परिवहन की झज्जर डिपो की कुल 25 बसें भेजी गई जिनमें 827 प्रवासी श्रमिकों को भेजा गया है। उन्होंने बताया कि बहादुरगढ़ उपमंडल मुख्यालय से एसडीएम तरूण कुमार पावरिया की देखरेख में सोमवार को 16 बसें 551 प्रवासी श्रमिकों को लेकर रवाना हुई जबकि झज्जर में एसडीएम शिखा की देखरेख में 5 रोडवेज बसें 150 प्रवासी श्रमिकों तथा बेरी उपमंडल से एसडीएम डा.राहुल नरवाल की देखरेख में 4 बसें 126 प्रवासी श्रमिकों को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर कलस्टर के लिए रवाना हुई। उन्होंने बताया कि झज्जर जिला में लॉकडाउन की परिस्थिति में प्रवासी श्रमिकों को विशेष तौर पर कृषि क्षेत्र से जुड़े तथा शैल्टर होम के कुल करीब 8000 लोगों को निर्धारित शैड्यूल के तहत ट्रेन व बस से उनके गृह जिलों में भेजा जा चुका है।
प्रवासी श्रमिक जल्दबाजी न करें, गृह जिलों में भेजने में प्रशासन सहयोगी : सीटीएम
प्रवासी श्रमिकों को उनके गृह जिलों में भेजने के लिए नियुक्त प्रशासन की नोडल अधिकारी एवं सीटीएम डा.सुभिता ढाका ने अपील की है कि झज्जर जिला के प्रवासी श्रमिकों को व्यवस्थित ढंग से सुरक्षित उनके गृह जिलों में भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि कोई भी प्रवासी श्रमिक अपने घर जाने के लिए जल्दबाजी में पैदल अथवा साइकिल आदि से न निकलें। हर प्रवासी श्रमिक को प्रशासन का पूरा सहयोग है और निर्धारित शैड्यूल के तहत ट्रेन व बसों के माध्यम से निशुल्क उन्हें गंतव्य के लिए रवाना किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की ओर से उनके राज्यों से निरंतर व्यवस्था कायम की हुई है और किसी भी प्रवासी श्रमिक को परेशानी न हो इसके लिए उनके भेजने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। उन्होंने कहा कि सरकार व प्रशासन की ओर से हालांकि ट्रेन व बस के माध्यम से प्रवासी श्रमिकों को निरंतर भेजा जा रहा है किंतु यदि कोई प्रवासी श्रमिक स्वयं अपने वाहन से भी घर जाना चाहते हैं तो झज्जर जिला प्रशासन के हेल्पलाइन नंबर 01251-253118 पर सूचित करें। डा.ढाका ने कहा कि स्वेच्छा से अपने वाहनों में जाने वाले प्रवासी श्रमिकों के स्वास्थ्य की जांच करवाते हुए उन्हें तुरंत मूमेंट पास जिला प्रशासन की ओर से जारी कर सुरक्षित घर भेज दिया जाएगा।
![Migrant](https://cdn.s3waas.gov.in/s38d34201a5b85900908db6cae92723617/uploads/bfi_thumb/2020051884-opp963plnqvz7tx29tiq6wjzxf15r7dism60m423fq.jpeg)