• Social Media Links
  • Site Map
  • Accessibility Links
  • English
Close

कोरोना संक्रमित मरीज को पर्याप्त स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में प्रशासन रहा सजग

Publish Date : 25/05/2021

रेडमिसीवर के 125 कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वास्थ्य सुधार के लिए दिए 723 इंजेक्शन
झज्जर, 24 मई
कोरोना महामारी के दौर में संक्रमण से ग्रस्त मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में झज्जर जिला प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय रहा है। आपदा की इस स्थिति में हर जरूरतमंद तक मदद पहुंचे इसके लिए डीसी जितेंद्र कुमार ने नोडल अधिकारी बनाते हुए व्यवस्थापूर्ण सहयोग आमजन तक सुनिश्चित किया है। कोरोना से बचाव के लिए रेडमिसीवर इंजेक्शन आपूर्ति की उपलब्धता को लेकर एसडीएम झज्जर शिखा को नोडल अधिकारी गनाया गया है।
एसडीएम शिखा ने कहा कि कोरोना संक्रमण चक्र में फंसे मरीजों को प्रशासन की ओर से जरूरतअनुसार रेडमिसीवर इंजेक्शसन चिकित्सकों की टीम द्वारा सत्यापित होने के साथ ही निर्धारित समयावधि में उपलब्ध कराते हुए संक्रमित लोगों का जीवन बचाने का काम किया गया है। उन्होंने बताया कि झज्जर जिला में अब तक 125 कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वास्थ्य सुधार के लिए 723 इंजेक्शन राहत स्वरूप दिए गए। उन्होंने बताया कि किसी भी रूप से जिला में इंजेक्शन की कालाबजारी न हो इस पर विशेष फोकस रहा है और पूरी मोनिटरिंग जारी रखी गइ। उन्होंने बताया कि जिस भी कोरोना संक्रमित मरीज को संबंधित अस्पताल द्वारा रेडमिसीवर इंजेक्शन का सुझाव दिया जाता है तो संबंधित मरीज के परिजन उक्त हॉस्पिटल के द्वारा अधिकृत पत्र व आधार कार्ड की प्रति के साथ झज्जर सिविल सर्जन कार्यालय में गठित स्वास्थ्य कमेटी के समक्ष कागज प्रस्तुत किए जाते हैं और उसके बाद तीन डाक्टर की कमेटी उक्त कागज को चैक करते हुए समय पर जरूरतमंद को इंजेक्शन मुहैया कराए जाते हैं। प्रशासन का प्रयास है कि किसी भी रूप से जरूरतमंद को परेशानी न हो इसके लिए हर संभव प्रयास करते हुए स्वास्थ्य सेवाएं निर्बाध रूप से जारी की जा रही हैं।

a