• Social Media Links
  • Site Map
  • Accessibility Links
  • English
Close

कोरोना संक्रमण से बचने हेतु अन्य राज्यों से आने वालों को करेंगे होम क्वारेंटाइन : उपायुक्त

Publish Date : 01/04/2020

उपायुक्त जितेंद्र कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में दी जानकारी
– लॉकडाउन का पालन कर घर पर रहकर ही महामारी से होगा बचाव
झज्जर, 1 अप्रैल
उपायुक्त जितेंद्र कुमार ने कहा कि हरियाणा राज्य से बाहर किसी भी राज्य से झज्जर जिला में आने वाले हर व्यक्ति को 14 दिन के लिए होम क्वारेंटाइन किया जाएगा। कोरोना वायरस के संक्रमण चक्र को तोडऩे के लिए झज्जर जिला प्रशासन की ओर से यह निर्णय लिया गया है। उपायुक्त बुधवार को लघु सचिवालय कांफ्रेंस हाल में पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दे रहे थे।
उपायुक्त ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि कोरोना वायरस से बचाव की दिशा में प्रशासनिक स्तर पर ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। लॉकडाउन के दौरान लोगों को घरों में रहने के लिए प्रेरित किया जा रहा है ताकि डिस्टेंस मैंनटेन रखते हुए कोरोना वायरस से बचा जा सके। उन्होंने बताया कि इस वैश्विक महामारी में सावधानी बेहद जरूरी है, ऐसे में झज्जर जिला से बाहर किसी भी राज्य से कोई भी व्यक्ति आता है तो उसकी सूचना आमजन प्रशासन केहेल्प लाइन नंबर 01251-253118 व 1950 पर दें। प्रशासन की ओर से तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेते हुए उक्त व्यक्ति अथवा परिवार को 14 दिन के लिए होम क्वारेंटाइन किया जाएगा और उसके स्वास्थ्य की नियमित तौर पर जांच की जाएगी। उन्होंने ऐसे लोगों से अपील की है कि जो हाल ही में किसी अन्य देश अथवा राज्य से आए हैं तो वे स्वेच्छा से प्रशासन को सूचित करते हुए होम क्वारेंटाइन में रहें।
फसल कटाई में उपयोगी वाहनों के संचालन में छूट :
उपायुक्त जितेंद्र कुमार ने कहा कि फसल कटाई का सीजन अब शुरू होने जा रहा है। ऐसे में फसलों की कटाई के दौरान उपयोगी वाहनों के संचालन में लॉकडाउन के दौरान छूट रहेगी। साथ ही कृषि उपकरणों से जुड़ी दुकानें अथवा वर्कशाप भी खोले जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को किसी प्रकार से भी फसल कटाई में परेशानी न हो इसके लिए संबंधित अधिकारियों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
माल वाहक वाहनों से होगी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति :
उपायुक्त ने कहा कि झज्जर जिला में लॉकडाउन में आवश्यक वस्तुओं की बिक्री किरयाने का सामान अथवा फल-सब्जियां की बिक्री करने का समय निर्धारित किया गया है जबकि कैमिस्ट शॉप निरंतर खुली रहेंगी। ऐसे में लोगों से अपील है कि वे परिवार का एक ही सदस्य घर से केवल आवश्यक वस्तुओं की खरीद के लिए ही बाहर निकले। उन्होंने बताया कि आवश्यक वस्तुओं की किसी भी रूप से कमी नहीं रहने दी जा रही है। इसी के चलते झज्जर जिला में माल वाहक वाहनों के आवागमन में छूट देते हुए आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की जा रही है।
उपायुक्त ने कोरोना वायरस से बचाव को लेकर किए जा रहे प्रबंधों सहित लॉकडाउन में प्रशासनिक स्तर पर की जा रही तैयारियों की भी समीक्षा की। इस अवसर पर डीआईपीआरओ दिनेश कुमार सहित पत्रकार एवं छायाकार बंधु मौजूद रहे।

COVID Meeting