कोरोना रोकथाम में हर विभाग निभा रहा है सक्रिय जिम्मेवारी
Publish Date : 13/05/2021
डीसी जितेंद्र कुमार ने सौंपी स्वास्थ्य विभाग को 5 मिनी एंबुलेंस बस
– कैंप कार्यालय से किया रवाना
झज्जर, 12 मई
कोरोना महामारी के दौर में झज्जर जिला प्रशासन पूरी टीम भावना के साथ कोरोना रोकथाम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहा है। कोरोना से बचाव को लेकर किए जा रहे प्रबंधों में जहां जागरूकता मुहिम निभाने में सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की उल्लेखनीय भागीदारी है वहीं स्वास्थ्य विभाग के हर कदम में सक्रिय सहयोगी पुलिस व रोडवेज विभाग एंबुलेंस देकर बन रहा है। पुलिस विभाग की ओर से जहां 20 एंबुलेंस स्वास्थ्य विभाग को सौंपी गई हैं वहीं बुधवार को डीसी जितेंद्र कुमार ने 5 मिनी रोडवेज बसें जो एंबुलेंस रूप में परिवर्तित की गई हैं, को स्वास्थ्य विभाग को जनसेवा के लिए सौंपा।
डीसी जितेंद्र कुमार ने कैंप कार्यालय से रोडवेज की ओर से तैयार पांच मिनी बस एंबुलेंस का निरीक्षण करने उपरांत स्वास्थ्य विभाग को देते हुए जिला में प्रभावी रूप से मरीजों की सेवा में दिए जा रहे योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि दिन रात स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी कोरोना संक्रमित व अन्य मरीजों की देखभाल में अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं, ऐसे में अन्य विभागों के माध्यम से जो भी जरूरत है उसकी उपलब्धता प्रशासनिक स्तर पर कराई जा रही है। डीसी ने बस एंबुलेंस का अवलोकन करते हुए कहा कि जिला की इन पांच मिनी एंबुलेंस बसों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों को भी कवर किया जाएगा। इन मिनी एंबुलेंस बस में चार बैड की व्यवस्था व अन्य स्वास्थ्य सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं ताकि मरीजों को समय पर इलाज मुहैया हो सके।
सिविल सर्जन डा.संजय दहिया ने कहा कि झज्जर जिला प्रशासन उपायुक्त जितेंद्र कुमार के मार्गदर्शन में निरंतर सहयोगी है। हर विभाग पूरी सजगता के साथ स्वास्थ्य सेवाओं को देने में सहयोगी बन रहा है। किसी भी रूप से कोरोना काल में दी जा रही विभागीय सेवाएं जरूरतमंद लोगों के लिए वरदान भी बन रही हैं। उन्होंने कहा कि वे पूर्ण रूप से जनसेवा को समर्पित होकर कार्य कर रहे हैं जिसमें पूरा जिला प्रशासन उनकी कार्यशैली में सहयोगी बन रहा है। मिनी एंबुलेंस बस को उपायुक्त ने कैंप कार्यालय से स्वास्थ्य विभाग को समर्पित किया। इस अवसर पर डीआईपीआरओ दिनेश कुमार सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।