Close

किसी भी रूप से योजना का लाभ न उठाने वाले कराएं पंजीकरण : उपायुक्त

Publish Date : 31/03/2020

मुख्यमंत्री राहत कोष से दिए जाएंगे पात्र को एक हजार रूपए प्रति सप्ताह
– उपायुक्त जितेंद्र कुमार ने दी जानकारी
झज्जर, 30 मार्च
लॉकडाउन की परिस्थिति में हर जरूरतमंद की मदद के लिए सरकार व प्रशासन पुरजोर प्रयासरत है। उपायुक्त जितेंद्र कुमार ने कहा कि झज्जर जिला में कोई भी व्यक्ति जो सरकार के माध्यम से किसी भी रूप से आर्थिक लाभ नहीं उठा रहा वह अपना पंजीकरण जिला में बनाए गए सरल केंद्र पर पहुंचकर करवा सकता है।
उपायुक्त ने बताया कि वैश्विक महामारी में कोई भी व्यक्ति अथवा परिवार आर्थिक संकट से न जूझे इसके लिए सरकार की ओर से एक हजार रूपए प्रति सप्ताह आर्थिक सहयोग दिए जाने की पहल हुई है। ऐसे में झज्जर जिला में मौजूद जो व्यक्ति सरकार की किसी भी योजना का पात्र नहीं है वह झज्जर, बहादुरगढ़, बेरी व बादली में स्थित लघु सचिवालय परिसर में बने सरल केंद्र पर पहुंचकर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि पंजीकरण के लिए आवेदक को अपनी बैंक डिलेट व आधार कार्ड लेकर जाना होगा तथा जिस किसी का बैंक खाता नहीं है वह दो फोटो व आधार कार्ड के साथ सरल केंद्र पर जाकर अपना खाता भी तुरंत खुलवाकर पंजीकरण करवा सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से पंजीकरण के तहत प्रति आवेदक को एक हजार रूपए प्रति सप्ताह दिए जाने का प्रावधान किया गया है ताकि आर्थिक रूप से किसी को परेशानी न हो।
गुमराह करने वालों पर है प्रशासन की नजर :
उपायुक्त जितेंद्र कुमार ने स्पष्टï किया कि सरकार की ओर से दी जाने वाली इस आर्थिक मदद के लिए आवेदन के लिए कोई फीस निर्धारित नहीं की गई है। यदि जरूरतमंद लोगों को कोई गुमराह करता है तो संबंधित के खिलाफ ठोस कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। साथ ही यदि कोई रूपए दिलाने के नाम पर किसी भी रूप से फीस की मांग करता है तो इसकी सूचना कंट्रोल रूम नंबर 01251-253118 व 1950 पर दे सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिला में स्थित सरल केंद्र के माध्यम से ही पंजीकरण प्रक्रिया चल रही है। वहीं ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों व शहरी निकाय के पार्षदों के माध्यम से भी जरूरतमंद लोगों के फार्म निशुल्क जमा करवाए जा रहे हैं।

dc_jjr