• Social Media Links
  • Site Map
  • Accessibility Links
  • English
Close

आवश्यक वस्तुओं की दुकान खुलने का समय निर्धारित : उपायुक्त

Publish Date : 31/03/2020

– अब सुबह 7 से 10 व सांयकालीन सत्र में 4 से 7 बजे ही खुलेंगी किरयाने की दुकानें
– कैमिस्ट शॉप रहेंगी नियमित तौर पर खुली
झज्जर, 31 मार्च झज्जर जिला में लॉकडाउन की स्थिति में गंभीरता बरतते हुए झज्जर प्रशासन की ओर से अब आवश्यक वस्तुओं की दुकान, कैमिस्ट शॉप को छोड़कर, अन्य के खुलने का समय निर्धारित किया है।
उपायुक्त श्री जितेंद्र कुमार ने कहा कि वैश्विक महामारी से निपटने के लिए अब प्रशासन को आमजन का सहयोग व्यवस्थापूर्ण तरीके से चाहिए। ऐसे में झज्जर जिला में आम लोगों के लिए आवश्यक वस्तुओं की जैसे किरयाना स्टोर, सब्जी विक्रेताओं व मिल्क बूथ सहित अन्य खाद्य पदार्थों की दुकानों के खुलने का समय दो सत्रों में किया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त दुकानें कैमिस्ट शॉप को छोड़कर झज्जर जिला में सुबह 7 बजे से 10 बजे तक खुलेंगी जबकि सांयकालीन सत्र में सांय 4 बजे से सांय 7 बजे तक ही खुलेंगी। उपायुक्त ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव का सबसे साधारण उपाय घरों में रहना है किंतु यह संज्ञान में आया है कि कुछ लोग बेवजह घूमने के लिए घरों से बाहर आ रहे हैं। ऐसे में मामले को गंभीरता से लेते हुए अब बिना किसी काम के घर से बाहर निकलने वालों पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

dc_jjr