सरसों व गेहूं फसल खरीद के लिए मोनिटरिंग कर रहे हैं सभी एसडीएम
Publish Date : 19/04/2020
मंडियों व खरीद केंद्रों की हर गतिविधि के लिए नोडल अधिकारी एडीसी
– बेरी, बहादुरगढ़, झज्जर व बादली एसडीएम ने किया खरीद केंद्रों का निरीक्षण
झज्जर,19 अप्रैल
झज्जर जिला में सरसों की खरीद प्रक्रिया के साथ ही अब सोमवार से शुरू हो रही गेहूं की फसल खरीद को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सजग है। उपायुक्त जितेंद्र कुमार के निर्देशानुसार जिला के चारों एसडीएम बेरी, झज्जर, बहादुरगढ़ व बादली सहित अन्य नोडल अधिकारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में अनाज मंडी व खरीद केद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं। झज्जर जिला की सभी अनाज मंडियों सहित खरीद केंद्रों की हर गतिविधि के लिए एडीसी उत्तम सिंह नोडल अधिकारी के रूप में कार्य कर रहे हैं। उपायुक्त ने जिले में बनाए गए खरीद केंद्रों के लिए सुपरवाइजर अधिकारी भी नियुक्त कर दिए गए हैं।
बेरी अनाज मंडी सहित खरीद केंद्रों पर है व्यापक सुविधाएं : डा.राहुल
रविवार को बेरी अनाज मंडी परिसर में एसडीएम बेरी डा.राहुल नरवाल ने खरीद प्रक्रिया के तहत निर्धारित किए गए नियमों की जांच की। उन्होंने मंडी का निरीक्षण करते हुए कहा कि सरसों की फसल खरीद के साथ ही अब गेहूं की फसल खरीद भी समुचित ढंग से की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिन किसानों को एमएमएस अथवा फॉन काल करते हुए बुलाया जा रहा है केवल उन्हीं किसान को गेट पास जारी किए जाते हैं। मंडी अथवा खरीद केंद्र में प्रवेश करने वाले हर किसान को मास्क व सैनेटाइजर उपलब्ध कराते हुए उनके ट्रैक्टर को भी सैनेटाइज किया जा रहा है। ऐसे में कोविड-19 वैश्विक महामारी से बचने के लिए पूरे पुख्ता प्रबंध प्रशासन की ओर से किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सरसों की खरीद के दौरान जिस प्रकार किसानों, आढ़तियों व संबंधित कर्मचारियों द्वारा पूरा सहयोग दिया जा रहा है ठीक उसी प्रकार वे गेहूं की फसल खरीद में भी निरंतर सहयोगी बने रहने की अपील सभी से करते हैं। बेरी में मार्केट कमेटी के चेयरमैन मनीष शर्मा भी पूरी संजीदगी के साथ फसलों की खरीददारी में सक्रिय रूप से सहयोग कर रहे हैं।
मंडी, खरीद केंद्र = सुपरवाइजर अधिकारी संपर्क सूत्र
बरहाना स्टेडियम = रमेश कुमार, नायब तहसीलदार बेरी 9467421000
डीघल स्टेडियम = रमेश कुमार, नायब तहसीलदार बेरी 9467421000
शेरिया स्टेडियम = रमेश कुमार, नायब तहसीलदार बेरी 9467421000
अनाज मंडी, बेरी = रमेश कुमार, नायब तहसीलदार बेरी 9467421000
पलड़ा स्टेडियम = नरेंद्र कुमार एक्सईएन पीडब्लूडी 9416351065
दूबलधन स्टेडियम = नरेंद्र कुमार एक्सईएन पीडब्लूडी 9416351065
माजरा डी स्टेडियम = नरेंद्र कुमार एक्सईएन पीडब्लूडी 9416351065
किसानों की सुविधा के लिए बनाए गए गांव के पास खरीद केंद्र : तरूण
बहादुरगढ़ के एसडीएम तरुण कुमार पावरिया ने भी खरीद केंद्र मांडौठी, कानौंदा, आसौदा आदि का दौरा करते हुए गेहूं की फसल के लिए आवक के इंतजाम देखे। उन्होंने खरीद एजेंसी प्रतिनिधियों व मार्केट कमेटी सचिव उमेश डांगी के साथ निरीक्षण करते हुए कहा कि किसानों की सुविधा अनुसार खरीद केंद्र बनाए गए हैं ताकि कोविड-19 से बचाव के तहत ज्यादा दूर किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए न लानी पड़े।
मंडी, खरीद केंद्र = सुपरवाइजर अधिकारी संपर्क सूत्र
अनाज मंडी, बहादुरगढ़ = जगबीर सिंह, नायब तहसीलदार 9813588006
आटो मार्केट बहादुरगढ़ = जगबीर सिंह, नायब तहसीलदार 9813588006
आसौदा = जगबीर सिंह, नायब तहसीलदार 9813588006
कानौंदा = जगबीर सिंह, नायब तहसीलदार 9813588006
छारा-बेरी रोड = विजय गोदारा, एस्टेट मैनेजर 8377884811
मांडौठी स्टेडियम = विजय गोदारा, एस्टेट मैनेजर 8377884811
उपमंडल के अंतर्गत आने वाली मंडी व खरीद केंद्र पर पर्याप्त प्रबंध : शिखा
झज्जर की एसडीएम शिखा ने जानकारी देते हुए बताया कि झज्जरउपमंडल के अंतर्गत आने वाली सभी अनाज मंडी व खरीद केंद्र की उन्होंने मोनिटरिंग कर ली है। किसी भी रूप से किसान को कोई परेशानी न हो इसके लिए पर्याप्त प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि सरसों की तरह गेहूं की फसल खरीद प्रक्रिया भी सुव्यवस्थित ढंग से चलेगी। उन्होंने बताया कि झज्जर के साथ ही मातनहेल व साल्हावास खंड भी उपमंडल में आते हैं, ऐसे में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
मंडी, खरीद केंद्र = सुपरवाइजर अधिकारी संपर्क सूत्र
भदाना खेल स्टेडियम = नरेंद्र दलाल, तहसीलदार झज्जर 9729080409
कबलाना खेल स्टेडियम = नरेंद्र दलाल, तहसीलदार झज्जर 9729080409
अनाज मंडी, झज्जर = नरेंद्र दलाल, तहसीलदार झज्जर 9729080409
सिलानी = नरेंद्र दलाल, तहसीलदार झज्जर 9729080409
अनाज मंडी, मातनहेल = अजित सिंह, बीडीपीओ मातनहेल 9416316677
मातनहेल, खेल स्टेडियम = अजित सिंह, बीडीपीओ मातनहेल 9416316677
अकहेड़ी मदनपुर स्टेडियम = अजित सिंह, बीडीपीओ मातनहेल 9416316677
लडायन स्टेडियम =अजित सिंह, बीडीपीओ मातनहेल 9416316677
बिरहोड़ स्टेडियम = निशा तंवर, बीडीपीओ साल्हावास 9416093363
खानपुर खुर्द स्टेडियम = निशा तंवर, बीडीपीओ साल्हावास 9416093363
ढाकला = लच्छीराम, नायब तहसीलदार साल्हावास 9992134620
सुबाना स्टेडियम = लच्छीराम, नायब तहसीलदार साल्हावास 9992134620
अंबोली स्टेडियम = लच्छीराम, नायब तहसीलदार साल्हावास 9992134620
तुंबाहेड़ी स्टेडियम = लच्छीराम, नायब तहसीलदार साल्हावास 9992134620
पाटौदा स्टेडियम = ईश्वर सिंह, नायब तहसीलदार झज्जर 9416401151
9205832251
बादली उपमंडल में बने 3 खरीद केंद्र : विशाल
बादली के एसडीएम विशाल कुमार ने कहा कि बादली में सरकार की ओर से सरसों की फसल खरीद प्रक्रिया जारी है। वहीं सोमवार से शसुरू हो रही गेहूं की फसल खरीद के लिए उपमंडल में 3 खरीद केंद्र बनाए गए हैं। उन्होंने स्वयं खरीद केंद्रों का निरीक्षण किया है और संबंधित खरीद एजेंसी को खरीद प्रक्रिया निर्बाध रूप से चले इसके लिए आवश्यक दिश-निर्देश भी दिए हैं।
मंडी, खरीद केंद्र = सुपरवाइजर अधिकारी संपर्क सूत्र
मुनीमपुर खेल स्टेडियम = प्रभुदयाल, नायब तहसीलदार बादली 9416606059
बादली = प्रभुदयाल, नायब तहसीलदार बादली 9416606059
गंगडवा व्यायामशाला = प्रभुदयाल, नायब तहसीलदार बादली 9416606059