Close

लॉकडाउन के मद्देनजर लोगों को घर पर रहने का दिया जा रहा है संदेश

Publish Date : 07/04/2020

जागरूकता वाहन शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में पहुंचकर कर रहे हैं लोगों को जागरूक
झज्जर 7 अप्रैल
कोविड-19 के मद्देनजर किए गए लॉकडाउन में झज्जर जिला के लोगों को नियमों की पालना सुनिश्चित करने के लिए शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उपायुक्त जितेंद्र कुमार के मार्गदर्शन में झज्जर जिला में सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग सहित स्वास्थ्य, पुलिस व शहरी निकाय के प्रचार वाहन आमजन को लॉकडाउन के नियमों की अनुपालना करने के लिए सजग कर रहे हैं।
उपायुक्त जितेंद्र कुमार के निर्देशानुसार झज्जर जिला के सभी गांवों व शहरी क्षेत्र को दो बार कवर किया जा चुका है और अब भी निरंतर सरकार व प्रशासन की ओर से आने वाली हिदायतों को प्रचार वाहनों के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है। उपायुक्त ने कहा कि लोगों को कोरोना वायरस के तहत किए गए लॉकडाउन में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसके समाधान के लिए गांव-गांव जाकर प्रचार वाहन द्वारा प्रचार सामग्री के साथ ही लोगों को हेल्पलाइन नंबर 01251-253118 व टोल फ्री नंबर 1950 के बारे में जानकारी दी जा रही है। लोगों को बताया जा रहा है कि वे कोरोना से संबंधित कोई भी संशय है अथवा लॉकडाउन में किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी है तो वे बेझिझक अपनी समस्या कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन पर कॉल करके बता सकते हैँ, निश्चित तौर पर उक्त कॉल का समाधान प्रशासन की ओर से तत्परता से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग के सभी संबंधित वाहनों व शहरी निकाय के वाहनों से भी आडियो क्लिप के माध्यम से लोगों को घरों में ही रहने का संदेश दिया जा रहा है।
डीआईपीआरओ दिनेश कुमार ने झज्जर जिला में सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के जागरूकता वाहन के बारे में जानकारी देते हुए निदेशक पी.सी.मीणा तथा उपायुक्त जितेंद्र कुमार की ओर से दिए जा रहे निर्देशों को प्रभावी ढंग से प्रचार माध्यम से क्रियांवत किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि झज्जर जिला में जागरूकता वाहन ने सोमवार व मंगलवार को झज्जर शहर, बहादुरगढ शहर व बेरी के गांव कबलाना, दुल्हेडा, डाबौदा, नूना माजरा, मेहंदीपुर डाबौदा, बहादुरगढ के सैक्टर-6, 2, 9 व 9ए, सिविल अस्पताल, परनाला, लाईनपार, बस अडï्डा, बालौर रोड, बालौर गांव, पुरानी आईटीआई, जिमखाना बहादुरगढ क्षेत्र, गांव गुढ़ा, बिरधाना, दुजाना, महराणा, छोछी, मदाना कलां, मदाना खुर्द, शेरिया, लकडिय़ा, डीघल, गांगटान, बहराना, कुल्ताना, धांधलान, गोच्छी, बेरी, भागलपुरी, बाघपुर, बिसाहन, बाकरा, ढराणा, चिमनी, माजरा, दृबलधन, मांगावास, पलडा, जहाजगढ, एमपी माजरा, खातीवास, खेडी एवं तलाव गांव में प्रचार-प्रसार करते हुए लोगों को घरों में रहकर लॉकडाउन के नियमों का पालन करने का संदेश दिया।

Motivation