• Social Media Links
  • Site Map
  • Accessibility Links
  • English
Close

कोविड-19 से बचाव के मद्देनजर सक्सेस स्टोरी

Publish Date : 19/04/2020

राजधानी से सटे झज्जर में सचल चिकित्सा इकाई बन रही है सुरक्षा कवच
– झज्जर जिला के सभी गांव व शहर को इकाई कर रही है निरंतर कवर
– कोविड-19 से बचाव के लिए हर पहलु पर सजग है झज्जर प्रशासन
झज्जर, 19 अप्रैल
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में झज्जर जिला बहुत संजीदगी के साथ अभी तक सतर्क एवं सजगता का परिचय दे रहा है। यही कारण है कि कोविड-19 वैश्विक महामारी से झज्जर जिला पूरी तरह से अब तक दूरी बनाए हुए है। आमजन के धैर्य व संकल्प के साथ ही प्रशासनिक स्तर पर तैयार की गई सकारात्मक योजना ने कोरोना से बचाव का सुरक्षा चक्र बखूबी बेहतर तरीके से बनाया हुआ है। उपायुक्त जितेंद्र कुमार के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग की ओर से झज्जर जिला के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की स्वास्थ्य जांच हेतु सचल चिकित्सा इकाई (मोबाइल हेल्थ यूनिट)की 25 टीमें सक्रियता से अपना कार्य कर रही हैं।
देश की राजधानी दिल्ली से सटा झज्जर जिला पूरी तरह से स्वास्थ्य सुरक्षा के प्रति गंभीर है। प्रशासनिक रूपरेखा के तहत स्वास्थ्य व आयुष विभाग की संयुक्त सचल चिकित्सा इकाई शहर के हर वार्ड व गांव की चौपाल तक पहुंचकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच में अपना दायित्व निभा रही हैं। सिविल सर्जन डा.रणदीप पूनिया के नेतृत्व में उपायुक्त द्वारा गठित सभी 25 टीमें सुरक्षा कवच के रूप में जिला झज्जर को कोरोना से बचाव का कार्य कर रही हैं।
कोरोना से बचाव को लेकर किए गए लॉकडाउन में सचल चिकित्सा इकाई हर गांव व शहरी क्षेत्र में दस्तक देते हुए लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर रही है। एक टीम में एक चिकित्सा अधिकारी, एक फार्मेसिस्ट, एक एएनएम व एक स्टाफ नर्स मोबाइल हेल्थ यूनिट के रूप में गांव में पहुंचती है और गांव के सार्वजनिक स्थल पर बैठकर गांव के लोगों के स्वास्थ्य की निरंतर जांच कर रही है। कोरोना संक्रमण का फैलाव न हो इसके लिए थर्मल स्केनिंग भी की जा रही है और किसी भी रूप से खांसी, जुकाम व बुखार आदि का कोई भी व्यक्ति मिलता है तो एंबुलेंस बुलाकर उसे कोविड-सेंपल के लिए भेजा जा रहा है। अभी तक विभिन्न गांवोंं से भेजे गए ऐसी व्यक्तियों का किसी भी रूप से कोरोना टेस्ट पोजिटिव नहीं आया है।
वर्जन
वैश्विक महामारी से बचाव में झज्जर जिला प्रशासन के साथ ही आमजन का भी पूरा सहयोग है। लोग जहां अपने घरों में रहकर सुरक्षा चक्र को मजबूत किए हुए हैं वहीं स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से चल रही सचल चिकित्सा इकाई स्वास्थ्य सुरक्षा के दृष्टिïगत अहम भूमिका निभा रही है। उक्त 25 टीम ने पूरा जिला कवर कर लिया है और निरंतर स्वास्थ्य जांच जारी है।
– जितेंद्र कुमार, उपायुक्त झज्जर

Meeting_Rabi