बंद करे

229 प्रवासी श्रमिक बिहार व झारखंड के लिए रवाना

प्रकाशित तिथि : 27/05/2020

झज्जर से 202 बिहार, बहादुरगढ़ से 27 प्रवासी श्रमिक भेजे झारखंड
– पंजीकृत प्रवासी श्रमिकों को भेजने की प्रक्रिया जारी : सीटीएम
झज्जर, 27 मई
कोविड-19 महामारी के तहत चल रहे लॉकडाउन में पंजीकृत प्रवासी श्रमिकों को उनके गृह राज्यों में भेजने की प्रक्रिया सुव्यवस्थित ढंग से की जा रही है। झज्जर जिला प्रशासन की ओर से बुधवार को कुल 229 प्रवासी श्रमिकों को बिहार व झारखंड के लिए रवाना किया गया। डीसी जितेंद्र कुमार के मार्गदर्शन में नोडल अधिकारी एवं सीटीएम डा.सुभिता ढाका की ओर से संबंधित राज्यों से निरंतर संपर्क साधते हुए प्रवासी श्रमिकों को परिजनों के पास भेजा जा रहा है।
नोडल अधिकारी एवं सीटीएम डा.ढाका ने बताया कि झज्जर मुख्यालय से बिहार के कटिहार कलस्टर को जाने वाली विशेष श्रमिक ट्रेन के लिए 202 प्रवासी श्रमिकों को झज्जर के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्रांगण से बसों में बैठाकर रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि एसडीएम झज्जर शिखा की देखरेख में कालेज परिसर में बनाए गए अस्थाई शेल्टर होम से सभी प्रवासी श्रमिक बिहार राज्य के लिए भेजे गए हैं। उन्होंने कहा कि शेल्टर होम में रात्रि भोजन के साथ ही सुबह का नाश्ता करवाकर स्वास्थ्य जांच उपरांत ही प्रवासी श्रमिकों को भेजने की प्रक्रिया अमल में लाई गई है। बिहार के कटिहार कलस्टर को जाने वाली विशेष स्पेशल ट्रेन बुधवार को रोहतक से रवाना हो रही है और उसमें झज्जर जिला के प्रवासी श्रमिकों को भी भेजा जा रहा है। वहीं झारखंड के लिए भी झज्जर जिला के बहादुरगढ़ उपमंडल मुख्यालय से 27 प्रवासी श्रमिक गुरूग्राम के लिए रवाना किए। एसडीएम बहादुरगढ़ तरूण पावरिया की देखरेख में गुरूग्राम रेलवे स्टेशन से विशेष ट्रेन के माध्यम से झारखंड रांची के लिए उक्त प्रवासी श्रमिक रवाना हो रहे हैं। झज्जर में तहसीलदार नरेंद्र कुमार, बीडीपीओ रामफल, नगरपालिका सचिव अरूण नांदल सहित बहादुरगढ़ में नायब तहसीलदार जसबीर सिंह की मौजूदगी में प्रवासी श्रमिकों को भेजा जा रहा है।

प्रवासी