बंद करे

14 पंचायतों ने 208.72 लाख रूपए कोरोना रिलीफ फंड में देने की जताई सहमति

प्रकाशित तिथि : 21/04/2020

पीपीई किट मिली दान में व ग्राम पंचायतें एफडी से करेंगी दान : उपायुक्त
झज्जर, 21 अप्रैल
कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान आपदा की इस स्थिति में राष्ट्रसेवा के रूप में उपायुक्त जितेंद्र कुमार द्वारा की गई सहयोग की अपील पर आमजन सहित ग्राम पंचायतें सहयोग स्वरूप आगे आ रही हैं। झज्जर जिला में स्वास्थ्य सेवा के तहत जहां पीपीई किट दान स्वरूप दी जा रही हैं वहीं आर्थिक सहयोग भी दान राशि के रूप में कोरोना राहत कोष में जमा करवाने के लिए पंचायतों द्वारा सहमति स्वेच्छा से जताई है।
उपायुक्त जितेंद्र कुमार ने बताया कि जो भी सहयोग आमजन द्वारा दिया जा रहा है वह समाज के लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने बताया कि हाल ही में दिचाऊ कलां दिल्ली से निगम पार्षद एवं ढाकला गांव की बेटी नीलम कृष्ण ने 51 पीपीई किट दान स्वरूप दी। साथ ही जिला झज्जर की ग्राम पंचायतों ने भी हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में राशि दान देने की सहमति पंचायत प्रतिनिधियों की ओर से जताई गई है। उन्होंने बताया कि जिले की 14 पंचायतों ने 208.72 लाख रूपए की राशि हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में दान देने के लिए अपनी राशि का ब्यौरा सहित भेजा गया है। उक्त पंचायतों द्वारा यह राशि पंचायत की एफडी से दिए जाने को है।
उपायुक्त ने बताया कि अब तक संबंधित खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी के माध्यम से बादली खंड की ग्राम पंचायत बाढ़सा ने 1 करोड़ रूपए, फैजाबाद ने 2 लाख रूपए, इस्माईलपुर ने 2 लाख रूपए, बादली ने 5 लाख रूपए, लगरपुर ने 2.50 लाख रूपए की राशि दान स्वरूप राहत कोष में देने की सहमति दी है वहीं बेरी खंड की ग्राम पंचायत लकडिय़ा ने 5 लाख रूपए, इसी प्रकार बहादुरगढ़ खंड की ग्राम पंचायत बालौर ने 5 लाख रूपए, सराय औरंगाबाद ने 1.11 लाख रूपए, खेड़ी जसौर ने 51 लाख, छारा ने 11 लाख रूपए की राशि हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में दान दिए जाने का प्रस्ताव रखा है। झज्जर खंड की ग्राम पंचायत कलोई ने 11 लाख रूपए, दुजाना ने 1 लाख रूपए, गिरावड़ ने 1.11 लाख रूपए, माछरौली ने 11 लाख रूपए की राशि दान स्वरूप दिए जाने पर अपनी सहमति जताई है।

पंचायत द्वारा डोनेशन