बंद करे

सरसों की खरीद आज से होगी शुरू

प्रकाशित तिथि : 15/04/2020

झज्जर जिला में बनाए गए सरसों के लिए 9 खरीद केंद्र

– जिन किसानों के पास कॉल अथवा एसएमएस होगा उनको मिलेगा गेट पास

– मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पर पंजीकृत किसानों को मिलेगा मंडी में आने का एसएमएस, 19 तक करा सकते हैं पोर्टल पर पंजीकरण

 झज्जर,14 अप्रैल

 उपायुक्त जितेंद्र कुमार ने बताया कि झज्जर जिला में 9 खरीद केंद्रों पर बुधवार से सरसों की आवक आरंभ हो जाएगी। हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार कोविड-19 के मद्देनजर चल रहे लॉक डाउन में निर्धारित नियमों की अनुपालना करवाते हुए सोशल डिस्टेंस का पालन कर एक दिन में पंजीकृत किसान जिन्हें एसएमएस अथवा कॉल से सूचित किया जाएगा केवल उन्हीं किसानों को गेट पास देते हुए सरसों की खरीद की जाएगी।

उपायुक्त ने कहा कि झज्जर जिला के सरसों खरीद केंद्रों पर एसडीएम बहादुरगढ़, एसडीएम बेरी, एसडीएम बादली, बीडीपीओ झज्जर, बीडीपीओ साल्हावास, बीडीपीओ मातनहेल, तहसीलदार झज्जर, नायग तहसीलदार झज्जर व नायब तहसीलदार साल्हावास को ड्यूटी आफिसर नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि खरीद केंद्र में आने वाले किसानों, खरीद एजेंसियों के कर्मचारियों व श्रमिकों के लिए स्वच्छता, सोशल डिस्टेंस, पीने के पानी, रोशनी के इंतजाम आदि को लेकर मार्केट कमेटी के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन रबी सीजन की फसलों की खरीद को लेकर पूरी तरह सजग है। उन्होंने बताया कि जिला में सरसों के लिए बनाए गए खरीद केंद्रों में 15 अप्रैल से तथा गेहंू की 20 अप्रैल से आवक होगी। ऐसे में आढ़ती, मार्केट कमेटी व खरीद एजेंसी पूरी तरह तैयार रहें।

उपायुक्त ने बताया कि मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पर पंजीकृत किसानों की फसल पहले खरीदी जाएगी। साथ ही जिन किसानों ने अब तक अपना पंजीकरण नहीं कराया है वह भी आगामी 19 अप्रैल तक अपना पंजीकरण अवश्य कराएं। इसके लिए ग्राम स्तर पर व्यापक इंतजाम भी किए गए है।

 झज्जर जिला में सरसों के लिए बनाए गए खरीद केंद्र :

 खरीद केंद्र खरीद एजेंसी ड्यूटी आफिसर

बहादुरगढ़ हैफेड एसडीएम बहादुरगढ़

बेरी हैफेड एसडीएम बेरी

बादली वेयरहाऊसिंग कारपोरेशन एसडीएम बादली

झज्जर हैफेड व वेयरहाऊसिंग कारपोरेशन बीडीपीओ झज्जर

मातनहेल हैफेड नायब तहसीलदार झज्जर

ढाकला वेयरहाऊसिंग   नायब तहसीलदार, साल्हावास

लडायन हैफेड बीडीपीओ साल्हावास

बिरहोड़ हैफेड बीडीपीओ मातनहेल

पाटौदा हैफेड तहसीलदार झज्जर

DC_Jjr