बंद करे

सब्जी मंडी रहेगी अब केवल विक्रेताओं के लिए खुली

प्रकाशित तिथि : 05/04/2020

आमजन के सब्जी मंडी मेंं आने पर लगाया प्रतिबंध
झज्जर, 5 अप्रैल कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए निवारक उपायों के क्रम में जिला झज्जर मेंसब्जी मंडी में लोगों की भीड़ एकत्रित न हो इस पर पूर्ण पाबंदी लगाई गई है।
जिलाधीश जितेंद्र कुमार ने जारी आदेश में कहा कि वैश्विक महामारी से निपटने के लिए प्रशासन की ओर से ठोस कदम उठाए जा रहे हैं और इसी कड़ी में आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के तहत झज्जर व बहादुरगढ़ में स्थित सब्जी मंडी परिसर में केवल विक्रेताओं को छोड़कर आम लोगों के आवागमन को प्रतिबंधित किया है। उन्होंने आदेश में कहा कि जिला झज्जर में सभी सब्जी मंडियों में खुदरा विक्रेता, रेहड़ीवाला, दुकानदार आपूर्तिकर्ता को छोड़कर अन्य लोगों के आवागमन पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाया जाता है। उन्होंने कहा कि इस आदेश का उल्लंघन करने वाला कोई भी व्यक्ति भारतीय दंड के 188 के दंडनीय होगा

उपायुक्तःझज्जर