बंद करे

वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों से रूबरू हुए मुख्यमंत्री

प्रकाशित तिथि : 14/04/2020

उपायुक्त बोले, समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं संगठनों का कार्य
झज्जर, 13 अप्रैल
कोविड-19 से बचाव के लिए उठाए गए लॉकडाउन के कदम में झज्जर जिला प्रशासन के साथ-साथ सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं की उल्लेखनीय भागीदारी है। सामाजिक व धार्मिक संगठन अपना दायित्व प्रशासन के मार्गदर्शन में बेहतर ढंग से निभा रहे हैं और यही कारण है कि झज्जर जिला में लॉकडाउन के दौरीान एक भी व्यक्ति आपदा की स्थिति में भूखा नहीं रह रहा। उपायुक्त जितेंद्र कुमार ने झज्जर जिला के सभी सहयोगी धार्मिक व सामाजिक संगठन प्रतिनिधियों की बैठक में उनकी कार्यशैली की सराहना की। सोमवार को उपायुक्त की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन लघु सचिवालय सभागार में हुआ। इससे पूर्व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने भी प्रदेश भर के सभी जिलों में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से उपस्थित सामाजिक संगठन प्रतिनिधियों से बातचीत की और विचार सांझे किए।
वीडियो कांफ्रेंस में मुख्यमंत्री को उपायुक्त जितेंद्र कुमार ने झज्जर जिला में कोरोना लॉकडाउन के दौरान आमजन के लिए मुहैया कराई जा रही आवश्यक वस्तुओं सहित अन्य पहलुओं से अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने सामाजिक संस्थानों के प्रतिनिधियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप लोगों के सहयोग से सरकार व प्रशासन पूरी संजीदगी के साथ जरूरतमंद लोगों की सेवा कर रहा है। उन्होंने कहा कि आपदा की इस घड़ी में हमें मिलकर कोरोना को दूर भगाना है और हर जरूरतमंद तक को राशन पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत सभी पात्र परिवार को गैस व सिलेंडर की उपलब्धता सुनिश्चित होगी।
सीएम के निर्देशों की अनुपालना हो रही है प्रभावी ढंग से : उपायुक्त
उपायुक्त जितेंद्र कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशों की अनुपालना झज्जर जिला में प्रभावी ढंग से हो रही है। उन्होंने बताया कि झज्जर जिला में सामाजिक व धार्मिक संगठन पूरे उत्साह के साथ हर जरूरतमंद तक को भोजन उपलब्ध कराने में सहयोगी हैं और जिला में कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे इसके लिए विशेष रूप से मोनिटरिंग भी की जा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार पूरी योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है। झज्जर जिला में पका हुआ भोजन वितरण अति आवश्यक स्थिति में किया जाएगा जबकि कच्चे राशन वितरण की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने बताया कि राशव वितरण की समुचित व्यवस्था के लिए लोकल कमेटी बनाई जा रही हैं जो संबंधित क्षेत्र के रहने वाले परिवारों का ख्याल रखेंगी। उक्त एरिया के एक कर्मचारी को उस कमेटी का नोडल ऑफिसर बनाया जाएगा और इसकी निगरानी के लिए सैक्टर स्तर पर कमेटी बनाई जाएगी इसके बाद जोनल कमेटी भी बनाई जाएगी और सबसे ऊपर जिला की कमेटी होगी जो इनके वितरण पर नजर रखेगी।
डोर-टू डोर सर्वे सहित मोबाइल हेल्थ टीम पहुंचेंगी शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में :
उपायुक्त जितेंद्र कुमार ने कहा कि झज्जर जिला के सभी उपमंडलों झज्जर, बेरी, बहादुरगढ़ व बादली के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में डोर-टू-डोर सर्वे किया जा रहा है। ग्राऊंड लेवल रिपोर्ट तैयार करने के साथ ही इस सर्वे में लोगों के स्वास्थ्य जांच ेहुत सैंपल भी लिए जा रहे हैं। झज्जर जिला में चारों उपमंडल में 792 टीमें गांवों व शहर में घर-घर दस्तक दे रही हैं और ग्रामीण क्षेत्र में विशेषतौर पर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए 25 हेल्थ मोबाइल केयर टीम चलाई जा रही हैं।
झज्जर जिला प्रशासन की हेल्पलाइन बन रही है जरूरतमंदों के लिए मददगार :
उपायुक्त जितेंद्र कुमार ने जिलावासियों से आह्वन किया कि वे कोविड-19 के तहत किए गए लॉकडाउन में किसी भी रूप से घबराएं नहीं। आपदा की इस स्थिति में झज्जर जिला प्रशासन उनके सहयोगी के रूप में मुस्तैद है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के मद्देनजर जिला प्रशासन ने मुख्यालय पर कंट्रोल रूम स्थापित किया हुआ है। कंट्रोल रूम में हेल्पलाइन नंबर 01251-253118 व टोल फ्री नंबर 1950 जारी किया है जबकि स्वास्थ्य सेवा के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से हेल्पलाइन नंबर 01251-297221 व 7027813976 तथा बहादुरगढ़ लघु सचिवालय में बनाए गए कंट्रोल रूम में हेल्पलाइन नंबर 01276-297306 दिन रात कार्य कर रहे हैं। जरूरतमंद कोई भी व्यक्ति उक्त नंबर पर कॉल कर समस्या का समाधान करवा सकता है।

सी.एम. द्वारा वी.सी.