बंद करे

लॉकडाउन में जरूरतमंद को भोजन कराने सहित ठहरने की है पर्याप्त व्यवस्था : उपायुक्त

प्रकाशित तिथि : 29/03/2020

– झज्जर जिला के चारों उपमंडलों में बनाए अस्थाई शैल्टर होम
– श्रमिकों से जबरन मकान खाली करवाने वाले मकान मालिक पर होगी कार्रवाई
झज्जर, 29 मार्च
लॉकडाउन को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए झज्जर जिला प्रशासन की ओर से पूरी व्यवस्था की गई है। प्रवासी श्रमिकों की सहायता के लिए जहां उनके खान-पान की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है वहीं जरूरतमंद निराश्रित लोगों की मदद के लिए ठहरने तक का प्रबंध प्रशासन की ओर से किया गया है।
उपायुक्त जितेंद्र कुमार ने झज्जर जिला के चारों एसडीएम झज्जर, बेरी, बहादुरगढ़ व बादली को निर्देश दिए हैं कि कोई भी व्यक्ति रात के समय खुले आसमान के नीचे रात न गुजारे इसके लिए पूरी मोनिटरिंग की जाए। साथ ही यदि कोई बेघर मिलता है तो उसे तुरंत प्रभाव से जिला में बनाए गए अस्थाई शैल्टर होम में भेजा जाए। उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से दिए गए निर्देशों की पालना गंभीरता से की जा रही है। अस्थाई शैल्टर होम में आने वाले लोगों के स्वास्थ्य की भी जांच निंरतर की जाएगी और उन्हें भोजन नियमित तौर पर प्रदान होगा। उन्होंने कहा कि यदि किसी मकान मालिक के यहां किराए पर कोई श्रमिक रह रहे हैं तो वे उनसे एक माह तक किराए की मांग नहीं की जाएगी। साथ ही यदि कोई मकान मालिक जबरन मकान खाली करवाता है तो इसकी सूचना प्रशासन के हेल्प लाइन नंबर 01251-253118 पर दें ताकि संबंधित मकान मालिक पर नियमानुसार कार्रवाई की जा सके। उपायुक्त ने बताया कि झज्जर जिला के चारों उपमंडल में अस्थाई तौर पर कुल 47 शैल्टर होम बनाए गए हैं करीब 4000 लोगों की ठहरने की व्यवस्था है। साथ ही जरूरत के अनुसार और भी व्यवस्था प्रशासनिक स्तर पर तत्परता से की दी जाएगी।
झज्जर शहर में स्थित अस्थाई शैल्टर होम :
स्थान संपर्क सूत्र
1. न्यू बस स्टेंड, झज्जर 9215644409
2. रेडक्रास कार्यालय, पुरानी तहसील 9215644409
3. जाट धर्मशाला, धौड चौक 9255411988
4. श्रीकृष्ण धर्मशाला, नजदीक सब्जी मंडी 9053007801
8222889860
8930984110
9053007801
5. ब्राह्मïण धर्मशाला रेवाडी रोड 9355445500
6. सैनी धर्मशाला, सीताराम गेट 9355691767
7. पंजाबी धर्मशाला, मेन बाजार 9416764654
8. गुर्जर धर्मशाला, नजदीक बिकानेर चौक 9728273581
9. यादव धर्मशाला, नजदीक छावनी मौहल्ला 9416056523
10. राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, झज्जर 9416496860
11. राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय झज्जर 9416496860
12. सैनी धर्मशाला, कच्चा बेरी रोड 8607364300
13. सैनी धर्मशाला, दिल्ली गेट 9992400031
14. सुनार धर्मशाला, बिकानेर चौक 8950936000
15. जांगडा धर्मशाला, मेन बाजार 9416054174
16. जाटव धर्मशाला, पुराना बस स्टेंड रोड 9992334441
17. श्रीराम धर्मशाला, हरिपुरा मौहल्ला 9416939165
9050633757
18. कांशीगिरी मंदिर, मेन बाजार 9466723536
19. बाबा प्रसादगिरी मंदिर, नजदीक गौशाला 9416759618

बेरी में स्थित शैल्टर होम :
20 नगरपालिका कमेटी, बेरी के पीछे, बेरी 9812177058

बहादुरगढ़ शहर में स्थित अस्थाई शैल्टर होम :

21. छोटूराम धर्मशाला, नजदीक पुलिस स्टेशन बहादुरगढ 9416729204
22. पंजाबी धर्मशाला 9416762028
23. अग्रवाल धर्मशाला 8168264920
24. महेश्वरी भवन 9416142078
25. देवकरण धर्मशाला 7404115792 9146055101
26. गणपति धाम, रोहतक रोड 8168149245
27. खट्टर धर्मशाला ………
28. लख्मीचंद धर्मशाला 9728710448
29. बैरागी धर्मशाला 9813198495
30. परशुराम धर्मशाला 9812113118
31. राजकीय महाविद्यालय, बालौर रोड 8802918059
32. राजकीय महिला महाविद्यालय, बालौर रोड 9802153415
33. राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बहादुरगढ 9416298965
34. राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बहादुरगढ 9416997029
35. राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बहादुरगढ 9416997029
36 राजकीय मिडल विद्यालय, काठमंडी बहादुरगढ 9416997029
37. राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सांखौल 9416997029
38. राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, परनाला, 9416997029
39. राजकीय माध्यमिक विद्यालय, बालौर 9416997029
40. राजकीय प्राथमिक पाठशाला, शंकर गार्डन, बहादुरगढ 9416997029
41 राजकीय प्राथमिक पाठशाला, वत्स कालोनी, बहादुरगढ 9416997029
42. राजकीय प्राथमिक पाठशाला, परनाला, बहादुरगढ 9416997029
43. राजकीय प्राथमिक पाठशाला, सांखौल, बहादुरगढ 9416997029
44. राजकीय प्राथमिक पाठशाला, तबेला, बहादुरगढ 9416997029
45. राजकीय प्राथमिक पाठशाला, सैक्टर-6, बहादुरगढ 9416997029

बादली में स्थित अस्थाई शैल्टर होम :
46. राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बादली 9416606059
47. चौ.धीरपाल सिंह राजकीय महाविद्यालय, नजफगढ रोड, बादली 9416606059

उपायुक्त_झज्जर