बंद करे

रोड स्वीपिंग मशीन सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने के लिए शहर को समर्पित

प्रकाशित तिथि : 23/04/2020

उपायुक्त जितेंद्र कुमार व नपा प्रधान कविता ने दिखाई हरी झंडी
– शहर की सड़कों के सौंदर्यकरण में मशीन निभाएगी अहम भूमिका
झज्जर, 22 अप्रैल
रोड स्वीपिंग मशीन अब झज्जर शहरी क्षेत्र की सफाई व्यवस्था को दुरूस्त बनाने में सहभागी बनेगी। शहरी एवं स्थानीय निकाय की ओर से झज्जर जिला को पहली स्वीपिंग मशीन की सौगात दी गई है। बुधवार को उपायुक्त जितेंद्र कुमार ने नगरपालिका प्रधान कविता नंदवानी के साथ कैंप कार्यालय से शहर की सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
उपायुक्त जितेंद्र कुमार ने कहा कि कोविड-19 से बचाव के लिए प्रशासन की ओर से पूरी सजगता बरती जा रही है और शहरी निकाय के अधिकांश कर्मचारी पूरी तन्मयता से अपना कार्य बखूबी निभा रहे हैं। ऐसे में अब झज्जर शहरी क्षेत्र की सफाई के लिए स्वीपिंग मशीन पूरी सहयोगी रहेगी। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र की सड़कों को ये मशीन मिलने के बाद और अधिक सफाई व्यवस्था दुरूस्त होगी। उन्होंने कहा कि सफाई के साथ ही इस मशीन के माध्यम से सड़क से कचरा भी रोड स्वीपिंग मशीन उठाएगी।
नगरपालिका प्रधान कविता नंदवानी ने शहर की स्वच्छता की दिशा में उठाए गए इस कदम में प्रशासन द्वारा दिए जा रहे सहयोग की सराहना की। उन्होंने कहा कि वैश्विक आपदा की इस घड़ी में आमजन जहां घरों में रहकर सुरक्षा चक्र को मजबूत बनाए हुए हैं वहीं नगरपालिका कर्मी दिन रात जनता की सेवा में अपना दायित्व पिभा रहे हैं।
नगरपालिका सचिव ने उपायुक्त को रोड स्वीपिंग मशीन की कार्यशैली के बारे में बताया कि मशीन में बड़े-बड़े साइज के ब्रश लगे हैं। ये मशीन के सेंटर और साइड में लगे हैं,जो सड़कों की सफाई करते रहते हैं। दोनों तरफ लगे ब्रश गोल-गोल घूम कर कचरे को सड़क के बीचों-बीच लाते हैं और बीच का ब्रश सड़क से कचरे को सेक्शन के माध्यम से डम्प टैंक में एकत्र करता है। यह मशीन एक घंटे में करीब आठ से दस किलोमीटर तक सड़क की सफाई का कार्य कर सकती है। मशीन में वाटर टैंक और स्प्रिकर लगा है। जरूरत पडऩे पर स्प्रिकर से सड़कों पर पानी का छिड़काव भी किया जा सकता है। इतना ही नहीं रोड स्वीपिंग मशीन के पीछे एक वैक्यूम क्लीनर (सक्शन होस्ट पाइप) लगा है जिससे ओवर ब्रिज के फुटपाथ या शहर के अन्य फुटपाथों की सफाई होगी। मशीन का हेल्पर इस वैक्यूम क्लीनर को पकड़ कर ऑपरेट करेगा। रोड स्वीपिंग मशीन की खासीयत मशीन में लगभग तीन क्यूसिक मीटर तक कचरा एकत्रित करने की क्षमता है। मशीन को ऑपरेट करने के लिए ड्राइवर, ऑपरेटर और हेल्पर कार्य करेंगे। उक्त मशीन की मोनिटरिंग जीपीएस के माध्यम से की जा सकती है।
इस अवसर पर नगरपालिका प्रधान प्रतिनिधि उमेश नंदवानी, उप प्रधान प्रवीण गर्ग सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

रोड़ःसफाई