बंद करे

पंजीकरण प्रक्रिया के दौरान सोशल डिस्टेंस का रखा जा रहा है पूरा ध्यान : उपायुक्त

प्रकाशित तिथि : 02/04/2020

मुख्यमंत्री राहत कोष से दिए जाएंगे पात्र को एक हजार रूपए प्रति सप्ताह
– उपायुक्त जितेंद्र कुमार बोले, किसी भी योजना का लाभ उठाने वाले नहीं होंगे पात्र
झज्जर, 2 अप्रैल
कोरोना वायरस की इस वैश्विक महामारी के कारण किए गए लॉकडाउन में गरीब व जरूरतमंद लोगों को आर्थिक सहायता दिए जाने के लिए झज्जर जिला में पंजीकरण प्रक्रिया चल रही है। उपायुक्त जितेंद्र कुमार ने बताया कि झज्जर, बेरी, बहादुरगढ़ व बादली स्थित सरल केंद्रों में सोशल डिस्टेंस के साथ प्रवासी लोगों का पंजीकरण किया जा रहा है।
उपायुक्त जितेंद्र कुमार ने कहा कि झज्जर जिला में कोई भी व्यक्ति जो सरकार के माध्यम से किसी भी रूप से आर्थिक लाभ नहीं उठा रहा वह अपना पंजीकरण सरल केंद्र पर पहुंचकर करवा सकता है। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी में कोई भी व्यक्ति अथवा परिवार आर्थिक संकट से न जूझे इसके लिए सरकार की ओर से एक हजार रूपए प्रति सप्ताह आर्थिक सहयोग दिए जाने की पहल हुई है। ऐसे में झज्जर जिला में मौजूद जो व्यक्ति सरकार की किसी भी योजना का पात्र नहीं है वह झज्जर, बहादुरगढ़, बेरी व बादली में स्थित लघु सचिवालय परिसर में बने सरल केंद्र पर पहुंचकर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।
पंजीकरण प्रक्रिया में आवेदक को अपनी बैंक डिलेट व आधार कार्ड लेकर जाना होगा तथा जिस किसी का बैंक खाता नहीं है वह दो फोटो व आधार कार्ड के साथ सरल केंद्र पर जाकर अपना खाता भी तुरंत खुलवाकर पंजीकरण करवा सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से पंजीकरण के तहत प्रति आवेदक को एक हजार रूपए प्रति सप्ताह दिए जाने का प्रावधान किया गया है ताकि आर्थिक रूप से किसी को परेशानी न हो। उपायुक्त ने कहा कि सभी सरल केंद्रों में सुरक्षा की दृष्टिï से सोशल डिस्टेंस मैनटेन किया गया है और पर्याप्त दूरी बनाते हुए पंजीकरण किया जा रहा है। साथ ही संबंधित कर्मचारी सुरक्षा मानकों के अनुरूप मास्क व सैनेटाइजर का उपयोग करते हुए जनसेवा कर रहे हैं।
जन समस्याओं के निराकरण के लिए हेल्प लाइन सक्रिय :
उपायुक्त जितेंद्र कुमार ने बताया कि झज्जर जिला में कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जागरूकता मुहिम में प्रशासन की ओर से कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। साथ ही प्रशासन द्वारा हेल्पलाइन भी चलाई गई है जोकि 01251-253118 व 1950 पर कोई भी व्यक्ति जानकारी सांझा कर सकता है। उन्होंने बताया कि जिला में स्थित सरल केंद्र के माध्यम से ही पंजीकरण प्रक्रिया चल रही है।

उपायुक्त_झज्जर