बंद करे

झज्जर जिला का कोरोना से बचाव के मद्देनजर रिकवरी रेट 88.5 प्रतिशत

प्रकाशित तिथि : 10/05/2021

डीसी जितेंद्र कुमार बोले- सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल व एसीएस डा. सुमिता मिश्रा के मार्गदर्शन में जिला में कोरोना सुरक्षा कवच किया जा रहा है तैयार
झज्जर, 10 मई
कोरोना की रोकथाम के लिए झज्जर जिला प्रशासन की ओर से व्यापक व्यवस्था सुनिश्चित की गई हैं। किसी भी रूप से आमजन को परेशानी न हो इसके लिए हेल्पलाइन नंबर जारी करने सहित अस्पतालों में ऑक्सीजन आपूर्ति से लेकर बैड की उपलब्धता पर प्रशासन का पूरा ध्यान है। झज्जर जिला में हरियाणा सरकार में सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल व जिला की नोडल अधिकारी एसीएस डा.सुमिता मिश्रा द्वारा डीसी जितेंद्र कुमार के साथ हर पहलू पर विचार विमर्श करते हुए कोरोना से बचाव की दिशा में सुरक्षा चक्र को मजबूत बनाया जा रहा है।
डीसी जितेंद्र कुमार ने सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों का ब्यौरा देते हुए बताया कि कोरोना की रोकथाम करते हुए निरंतर कोरोना पॉजिटिविटी रेट कम हो रहा है और रिकवरी रेट मेंं सुधार हो रहा हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान अब तक झज्जर जिला में कुल 13082 कोरोना के मरीज मिले हैं उनमें से 11584 मरीज ठीक हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि जिला में सोमवार को कोरोना के 281 नए केस आए हैं और 404 मरीज को डिस्चार्ज किया गया है। रिकवरी रेट 88.5 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि जिला में कोरोना के कारण मृत्यु दर 1.07 प्रतिशत है। लोगों के स्वास्थ्य सुधार के लिए कोरोना संक्रमण से प्रभावित मरीजों को अस्पताल में इलाज मुहैया कराने सहित होम आइसोलेशन में भी रखा जा रहा है। जिला में अब तक 1358 एक्टिव केस है जिनमें से 1254 मरीज होम आइसोलेशन में हैं।
झज्जर जिला में अब तक 160038 लोगों की वैक्सिनेशन हुई :
डीसी जितेंद्र कुमार ने बताया कि झज्जर जिला के सभी सरकारी अस्पतालों में कोरोना वैक्सिनेशन प्रक्रिया जारी है। अब तक झज्जर जिला में स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स, वरिष्ठ नागरिक एवं 45 वर्ष से अधिक आयु सहित 18 साल से अधिक आयु वर्ग के कुल 160038 लोगों का वैक्सिनेशन हो चुका है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के बारे में बताया कि पहली डोज- स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा अब तक कुल 5381 ली गई, दूसरी डोज-स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा अब तक कुल 3623 ली गई। वहीं पहली डोज-फ्रंट लाइन वर्कर द्वारा अब तक 5203 ने ली, दूसरी डोज-फ्रंट लाइन वर्कर ने अब तक 2737 लोगों ने ली। 18 से 44 साल के 7338 व्यक्तियों द्वारा पहली डोज ली गई है। 45 से 59 साल के व्यक्तियों द्वारा पहली डोज 49306 ने ली, 45 से 59 साल के व्यक्तियों द्वारा दूसरी डोज 8639 लोगों ने ली है। 60 साल से अधिक आयु वर्ग के 61168 लोगों द्वारा पहली डोज ली गई है जबकि 60 साल से अधिक आयु वर्ग के 16643 लोगों द्वारा दूसरी डोज ली जा चुकी है। अब तक विभिन्न आयु वर्ग द्वारा कुल 128396 लोगों द्वारा पहली डोज ली गई है और अब तक विभिन्न आयु वर्ग द्वारा 31642 लोगों ने दूसरी डोज ली है। झज्जर जिला में स्पेलिंग और टेस्टिंग का कार्य भी जारी है। सोमवार को 2343 टेस्ट झज्जर जिला के विभिन्न अस्पताल में किए गए।

रिकवरी_दर