बंद करे

कोविड-19 के तहत लॉकडाउन में सरसों की खरीद प्रक्रिया हुई शुरू

प्रकाशित तिथि : 15/04/2020

झज्जर जिला में सरसों के लिए 9 खरीद केंद्रों पर दिखी बेहतर व्यवस्था
– कॉल अथवा एसएमएस के माध्यम से ही मिलेगा गेट पास
झज्जर,15 अप्रैल
कोविड-19 वैश्विक महामारी के बीच चल रहे लॉकडाउन में पूरी सजगता के साथ झज्जर जिला प्रशासन की ओर से सरसों की खरीद प्रक्रिया शुरू कर दी। उपायुक्त जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में झज्जर जिला प्रशासन के संबंधित अधिकारियों ने खरीद प्रक्रिया का आगाज करते हुए किसानों द्वारा दिए जा रहे सहयोग पर आभार भी व्यक्त किया। जिला प्रशासन रबी सीजन की फसलों की खरीद को लेकर पूरी तरह सजग है। झज्जर में अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह खरीद प्रक्रिया के नोडल अधिकारी हैं और वे सभी खरीद केंद्रों की मोनिटरिंग कर रहे हैं।
उपायुक्त जितेंद्र कुमार ने बताया कि झज्जर जिला में 9 खरीद केंद्रों पर सरसों की आवक आरंभ हो गई है। सरकार के निर्देशानुसार कोविड-19 के मद्देनजर चल रहे लॉक डाउन में निर्धारित नियमों की अनुपालना प्रभावी ढंग से खरीद केंद्रों पर करवाई जा रही है। सैनेटाइजर सहित थर्मल स्केनिंग करवाकर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए किसानों सहित मंडी अथवा खरीद केंद्र मेंं आने वाले हर शख्स की जांच की गई। निर्धारित नियमों के तहत अब पंजीकृत किसान जिन्हें एसएमएस अथवा कॉल से सूचित किया जा रहा है केवल उन्हीं किसानों को गेट पास देते हुए सरसों की खरीद की जा रही है।
बुधवार को झज्जर जिला के सरसों खरीद केंद्रों पर एसडीएम बेरी डा.राहुल नरवाल ने बेरी अनाज मंडी, एसडीएम बहादुरगढ़ तरूण पावरिया ने बहादुरगढ़ अनाज मंडी, एसडीएम बादली विशाल कुमार ने बादली खरीद केंद्र का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं की जांच की। उन्होंने संयुक्त रूप से कहा कि कोविड-19 के तहत स्वास्थ्य जांच संबंधित नियमों की अनुपालना मंडियों में प्रभावी ढंग से करवाई जा रही है। किसानों को हर संभव सुविधा भी मार्केट कमेटी की ओर से प्रदत्त है। उन्होंने बताया कि खरीद केंद्र में आने वाले किसानों, खरीद एजेंसियों के कर्मचारियों व श्रमिकों के लिए स्वच्छता, सोशल डिस्टेंस, पीने के पानी, रोशनी के इंतजाम आदि को लेकर मार्केट कमेटी की ओर से पूरी व्यवस्था की जा रही है। खरीद एजेंसी प्रतिनिधियों की ओर से भी सुरक्षा मानकों का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है। प्रशासन की ओर से संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों सहित किसानों, आढ़तियों, श्रमिकों व ट्रांसपोर्टर के पहचान पत्र भी खरीद प्रक्रिया के लिए जारी किए गए हैं। खरीद एजेंसी से नियमित फसलों का उठान सुनिश्चित करने के निर्देश भी संबंधित खरीद एजेंसी को दिए गए हैं।
उपायुक्त ने किसानों से आह्वान किया कि मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पर पंजीकृत किसानों की फसल पहले खरीदी जाएगी, ऐसे में जिन किसानों ने अब तक अपना पंजीकरण नहीं कराया है वह भी आगामी 19 अप्रैल तक अपना पंजीकरण अवश्य कराएं।
झज्जर जिला में सरसों के लिए बनाए गए खरीद केंद्र :
खरीद केंद्र खरीद एजेंसी ड्यूटी आफिसर
बहादुरगढ़ हैफेड एसडीएम बहादुरगढ़
बेरी हैफेड एसडीएम बेरी
बादली वेयरहाऊसिंग कारपोरेशन एसडीएम बादली
झज्जर हैफेड व वेयरहाऊसिंग कारपोरेशन बीडीपीओ झज्जर
मातनहेल हैफेड नायब तहसीलदार झज्जर
ढाकला वेयरहाऊसिंग नायब तहसीलदार, साल्हावास
लडायन हैफेड बीडीपीओ साल्हावास
बिरहोड़ हैफेड बीडीपीओ मातनहेल
पाटौदा हैफेड तहसीलदार झज्जर

सरसो