बंद करे

कोरोना संघर्ष सेनानी की भूमिका निभा रहे पत्रकारों का हुआ कोविड 19 टेस्ट

प्रकाशित तिथि : 23/04/2020

स्वास्थ्य विभाग ने जन जागरुकता में पत्रकारों की भूमिका के लिए जताया आभार
– सुरक्षा कवच मजबूत होने के फलस्वरूप नहींं है अभी तक कोई कोरोना पोजिटिव केस
झज्जर, 23 अप्रैल। कोविड-19 वैश्विक महामारी के विरूद्ध अपनी संजीदगी का परिचय देते हुए शासन-प्रशासन व आम जन के सूत्रधार मीडिया कर्मियों का झज्जर में कोरोना टेस्ट स्वास्थ्य सुरक्षा के दृष्टिïगत किया गया। स्वेच्छा से पत्रकारों ने स्वास्थ्य विभाग के सहयोगी बनते हुए कोविड टेस्ट प्रक्रिया में भागीदारी निभाई। देश के कई हिस्सों में कोरोना वायरस के लक्षण नहीं दिखाई देने के बावजूद भी पत्रकारों में लगातार मिल रहे पॉजिटिव मामलों को देखते हुए झज्जर जिला प्रशासन ने भी फील्ड में जाकर रिपोर्टिंग करने वाले मीडिया प्रतिनिधियों का टेस्ट करवाने का निर्णय लिया। उपायुक्त जितेंद्र कुमार ने कहा कि मीडिया समाज का अहम हिस्सा है, ऐसे में उनके स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर प्रशासन भी पूरी तरह से एहतियात बरतते हुए उनके स्वास्थ्य की जिम्मेवारी निभा रहा है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की इस पहल के लिए सराहना की।
गुरूवार को झज्जर जिला के मीडिया प्रतिनिधियों का कोविड-19 के लिए टेस्ट किया गया, जिनमें इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया के प्रतिनिधि शामिल थे। स्वास्थ्य विभाग की स्पेशल टीम ने मीडिया कार्यालय में पहुंचकर जहां उनके स्वास्थ्य की जांच की वहीं अस्पताल में मीडिया बंधु कोविड-19 के सैंपल देने पहुंचे। इन सैंपल को जांच के लिए भिजवा दिया है जिनकी अगले एक या दो दिन में रिपोर्ट आएगी।
सिविल सर्जन डा. रणदीप पूनिया ने बताया कि कोविड-19 लॉकडाउन में समस्त जानकारी के लिए लोग मीडिया पर निर्भर हैं। सरकार के निर्णय से लेकर जिला प्रशासन के आदेशों तथा जिला, प्रदेश, राष्ट्र स्तर और दुनिया भर में कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर क्या चल रहा है, यह सब आम जनता तक मीडिया ही पहुंचा रहा है। इसके लिए मीडिया कर्मियों को सुबह से शाम तक फील्ड में रहना पड़ता है, जिस दौरान वे भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में जाते हैं। ऐसे में किसी भी मीडिया कर्मी के संक्रमित होने की संभावनाओं को नकारा नहीं जा सकता। मुंबई व देश के अलग-अलग शहरों में जिस प्रकार से कोरोना संक्रमण के लक्षण नहीं दिखाई देने के बावजूद भी कुछ पत्रकारों के टेस्ट पॉजिटिव आए हैं, उसके बाद झज्जर जिला प्रशासन को भी लगा कि एहतियात के तौर पर मीडिया प्रतिनिधियों के टेस्ट करवा लेने चाहिए।
यहां आपकों बता दें कि झज्जर जिला देश की राजधानी के साथ सटा होने के बावजूद भी पूरी सुरक्षात्मक तरीके से कोरोना से बचाव का सुरक्षा तंत्र मजबूत रखे हुए है। उपायुक्त जितेंद्र कुमार ने कहा कि मीडिया कर्मी कोविड-19 के प्रति जन जागरूकता लाने में संघर्ष सेनानी की भूमिका अदा कर रहे हैं। उन्होंनेे कहा कि पूरा विश्व इस समय कोरोना वायरस से लड़ाई लड़ रहा है और ऐसे में पत्रकार एक अहम भूमिका निभा रहे
मीडिया कर्मियों की सैंपलिंग के लिए डिप्टी सीएमओ डा.कुलप्रतिभा व सर्विलेंस प्रभारी डा.निहारिका सहित अन्य पैरामेडिकल स्टाफ मौजूद रहा

टैस्टःमिडिया