बंद करे

कोरोना योद्धाओं की कार्यशैली को एसडीएम बेरी ने किया सलाम

प्रकाशित तिथि : 25/05/2021

एसडीएम बेरी रविंद्र कुमार ने किया बेरी अस्पताल का निरीक्षण
झज्जर, 24 मई
बेरी उपमंडल में स्वास्थ्य सेवाएं निर्बाध रूप से जारी हैं और कोरोना संक्रमण चक्र को तोडऩे के लिए सेंपलिंग के साथ ही वैक्सिनेशन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। यह बात एसडीएम बेरी रविंद्र कुमार ने कही। एसडीएम बेरी ने सोमवार को बेरी स्ििात उपमंडल नागरिक अस्पताल का निरीक्षण करते हुए प्रदत्त की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं को देखा।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम बेरी रविंद्र कुमार ने अस्पताल स्टाफ सदस्यों की कार्यशैली की सराहना करते हुए आपदा के समय में निभाई जा रही ड्यूटी पर उन्हें सलाम किया। उन्होंने कहा कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से लेकर चिकित्सक तक महामारी से निपटने में अपना अतुलनीय योगदान दे रहे हैं। कोरोना योद्धा के रूप में मैदान में डटे स्वास्थ्य कर्मी की मेहनत का ही परिणाम है कि आज कोरोना महामारी पर झज्जर जिला में काफी हद तक काबू पा लिया है। उन्होंने कहा कि वैक्सिनेशन रूपी सुरक्षा कवच समय की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण चक्र को तोडऩे में प्रशासन के साथ ही आमजन की सहभागिता बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव में सभी को मिलकर आगे बढऩा है और संक्रमण का चता लगाने के लिए टेस्टिंग के साथ ही कोरोना से दूरी बनाने में वैक्सिनेशन पर फोकस रखना बेहद जरूरी है। एसडीएम ने बताया कि बेरी शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सर्वे पूरा किया जा रहा है और लोगों को कोरोना से दूरी बनाने की अपील विभिन्न प्रचार माध्यमों से भी की जा रही है। एसएमओ डा.सुभाष ने एसडीएम को स्वास्थ्य गतिविधियों से अवगत कराया।

बी