बंद करे

एएवाई व बीपील को अप्रैल में मिलेगा गेहूं, चीनी, सरसों तेल व दाल

प्रकाशित तिथि : 08/04/2020

कोविड-19 की परिस्थितियों के मद्देनजर किए गए लॉकडाउन में झज्जर जिला के सभी एएवाई(अंत्योदय अन्न योजना), बीपीएल (गरीबी रेखा से नीचे) तथा ओपीएच (अन्य प्राथमिक परिवार) को खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा अप्रैल में उक्त परिवारों को दो बार राशन उपलब्ध विभाग की ओर से करवाया जाएगा। यह जानकारी सहायक खाद्य एवं पूर्ति अधिकारी अशोक कुमार ने दी।
खाद्य एवं पूर्ति अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम बार में एएवाई श्रेणी को 35 किलोग्राम गेहूं प्रति राशनकार्ड, एक किलोग्राम चीनी, दो लीटर सरसों का तेल व एक किलोग्राम दाल (मूंग छिलका), बीपीएल श्रेणी को पांच किलोग्राम गेहूं प्रति व्यक्ति तथा एक किलोग्राम चीनी, दो लीटर सरसों का तेल व एक किलोग्राम दाल (मूंग छिलका) का वितरण किया जाएगा। वहीं ओपीएच श्रेणी को पांच किलोग्राम गेहूं प्रति व्यक्ति तथा एक किलोग्राम दाल (मूंग छिलका) का ही केवल वितरण किया जाना है। गौरतलब है कि ओपीएच श्रेणी को प्रथम बार दाल वितरण किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त दूसरी बार में एएवाई, बीपीएल, ओपीएच को पुन: पांच किलोग्राम गेहूं प्रति व्यक्ति वितरण किया जाना है। इस बारे ज्ञात रहे कि उपरोक्त सभी राशन सरकार द्वारा लाभार्थियों को निशुल्क दिया जाना है।
विभागीय अधिकारी ने कहा कि इस बारे में सभी निरीक्षक व उपनिरीक्षण खाद्य एवं पूर्ति एवं डिपोधारक को निर्देश जारी कर दिए गए हैं कि वह उपरोक्त सभी वस्तुए पात्र लाभार्थियों को निशुल्क जारी करें व राशन वितरण पर कडी निगरानी रखें। यदि कोई डिपोधारक मास अप्रैल, 2020 में राशन के पैसे लेता पाया जाता है तो उसके विरूद्ध कड़ी कानूनी व विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इस बारे यदि किसी कार्डधारक को राशन प्राप्त करने में कोई समस्या आती है या डिपोधारक द्वारा किसी राशनकार्ड धारक से राशन सामग्री के पैसे लेता है, तो उसकी सूचना कार्यालय के दूरभाष नंबर 01251-252516 व मुख्यालय के टोल फ्री नंबर 1800-180-2087 अथवा 1967 पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

उपायुक्तःझज्जर