स्वच्छता मुहिम में लोगों को किया जागरूक
प्रकाशित तिथि : 23/04/2020
अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह के दिशा निर्देशानुसार चल रहे स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत इंचार्ज सुभाष चंद व जिला कार्यक्रम प्रबंधक स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण मीनू के मार्गदर्शन में कोविड-19 के तहत कोरोनावायरस से बचने के लिए गांव बादली में स्वच्छता दस्ता टीम द्वारा गांव के मेन गलियों में से सूखा कचरा उठाया गया।
सहायक समन्वयक तकनीकी संदीप बोडिया ने कहा की इस वैश्विक महामारी के दौरान हमारे आस पास कोई अन्य बीमारी जन्म ले ले इसके लिए स्वच्छ भारत मिशन के योद्धा दिन रात एक करके लगे हुए हैं। जिला झज्जर की सभी ग्राम पंचायत सुरक्षा के मामले में अपना पूर्ण सहयोग दे रही है । आमजन को घर-घर जाकर समझाया जा रहा है कि कोई भी व्यक्ति बगैर माफ किया मुंह पर कपड़े के बाहर नहीं निकलेगा । उन्होंने कहा कि जिले के सभी पंचायतों के सफाई कर्मचारियों को मिलाकर स्वच्छता दस्तों का गठन किया गया है जो समय-समय पर एक दूसरे का सहयोग करके गांव में सफाई का कार्य कर रहे हैं। खंड समन्वयक झज्जर संगीता दलाल ने अपील की कि हमें सोशल डिस्टेंस वह हाथों की सफाई पर विशेष ध्यान देना है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा जागरूकता फैलाकर ग्रामीणों के स्वास्थ्य के लिए उनके मोबाइल में आरोग्य सेतु एप हो ज्यादा से ज्यादा डाउनलोड करवाया जा सकता है जिससे कोरोनावायरस आओ के लिए ज्यादा से ज्यादा जागरूकता फैल सके और हम अपना सभी इसमें योगदान दे सकें। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण टीम द्वारा समय-समय पर ग्रामीण क्षेत्र में जाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है और अपने आसपास साफ-सफाई रखने की अपील की जा रही है।
इस अवसर पर खंड बादली की सफाई कर्मचारी प्रधान आशा देवी, कुलदीप ,अश्वनी व अन्य ने महत्वपूर्ण सहयोग दिया।
![सरहाना](https://cdn.s3waas.gov.in/s38d34201a5b85900908db6cae92723617/uploads/bfi_thumb/2020042346-oohphc6nw77mz5guc7ujc0wrt6nt90bygkdn1petie.jpeg)