वेबसाइट व हेल्पलाइन जन सुविधा के लिए कार्यरत
प्रकाशित तिथि : 29/03/2020
झज्जर जिला प्रशासन की वेबसाइट jhajjar.nic.in पर झज्जर जिला प्रशासन की ओर से कोरोना वायरस से बचाव को लेकर किए जा रहे प्रबंधों सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध है। साथ ही लोगों की सुविधा के लिए बनाए गए कंट्रोल रूम के हेल्प लाइन नंबर 01251-253118, पुलिस हेल्प लाइन नंबर 01251-254212, स्वास्थ्य हेल्प लाइन 108, 01251-297221, 7027813976 पर संपर्क किया जा सकता है।