लॉक डाउन के मद्देनजर झज्जर शहर में बनाए 9 शैल्टर होम
प्रकाशित तिथि : 27/03/2020
लाकडाउन की स्थिति में रात बिताने के लिए जरूरतमंद हर शख्स को छत मुहैया हो इसके लिए झज्जर जिला प्रशासन की ओर से शैल्टर होम बनाए गए हैं।
उपायुक्त जितेंद्र कुमार के मार्गदर्शन में झज्जर शहर में लॉक डाउन के चलते 9 शैल्टर होम बनाए गए हैं। एसडीएम शिखा ने जानकारी देते हुए बताया कि झज्जर शहर में आमजन जो लॉक डाउन के तहत घर नही पहुंचे हैं उनके लिए 9 शैल्टर होम बनाए गए हैं। इन शैल्टर होम में रूकने वाले व्यक्तियों को सभी सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि नाईट शैल्टर होम बस स्टैण्ड व जिला रेडक्रासा सोसायटी में बनाया गया है। इसके अलावा शहर की धर्मशालाओं में भी जो लोग रूके हुए है उनके लिए सभी सुविधाएं जिला प्रशासन की देखरेख में उपलब्ध करवाई जा रही है। एसडीएम ने बताया कि जाट धर्मशाला, सैनी धर्मशाला, श्री कृष्ण धर्मशाला, ब्राह्मïण धर्मशाला, पंजाबी धर्मशाला, गुर्जर धर्मशाला व यादव धर्मशाला में आमजन के ठहराव के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं।