रबी सीजन में गेहूं की खरीद प्रक्रिया आज से शुरू : 31 खरीद केंद्र बनाए
प्रकाशित तिथि : 19/04/2020
खरीद प्रक्रिया हेतु नियुक्त किए सैक्टर मजिस्ट्रेट व सुपरवाइजर
– कोविड-19 से बचाव के प्रबंधों के साथ सफाई का रखा जाएगा पूरा ध्यान
– उपायुक्त जितेंद्र कुमार ने कहा- किसानों को नहीं होने दी जाएगी परेशानी
झज्जर,19 अप्रैल
रबी सीजन में सरसों की खरीद प्रक्रिया के साथ ही अब सोमवार, 20 अप्रैल से गेहूं की फसल की खरीद भी प्रांरभ हो रही है। झज्जर जिला में गेहूं की फसल खरीद के लिए जिला प्रशासन की ओर से व्यापक प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं। रविवार को उपायुक्त जितेंद्र कुमार ने लघु सचिवालय परिसर सभागार में संबंधित अधिकारियों, खरीद एजेंसी प्रतिनिधियों व नियुक्त किए गए सैक्टर मजिस्ट्रेट व सुपरवाइजर की बैठक में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक से पूर्व खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पी.के.दास ने वीडियो कांफ्रेंस से खरीद प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
उपायुक्त जितेंद्र कुमार ने कहा कि जिस प्रकार झज्जर जिला में 9 खरीद केंद्रों पर सरसों की फसल व्यवस्थित ढंग से खरीदी जा रही है ठीक उसी प्रकार अब सोमवार से जिला झज्जर में गेहूं फसल की खरीद के लिए कुल 31 खरीद केंद्र बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि कोविड-19 वैश्विक महामारी से बचाव के लिए तथा लॉकडाउन की निर्धारित नियमों के तहत रबी सीजन की फसलों की खरीद में पूरा ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिला में बने खरीद केंद्रों पर बिजली की पर्याप्त व्यवस्था, पेयजल उपलब्धता, शौचालय, हैंडवॉश की सुविधा सहित अन्य आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं। उन्होंने श्रमिकों के लिए सैनेटाइजर व मास्क का प्रबंध करते हुए कोरोना से बचाव में प्रशासन की ओर से उठाए जाने वाले कदमों बारे विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोविड-19 से बचाव की दिशा में उठाए जा रहे सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए प्रतिदिन मंडी में सुबह व सांयकालीन सत्र के तहत 25-25 किसानों को बुलाया जा रहा है। जिन किसानों के पास एमएमएस अथवा फोन कॉल जाती है केवल वहीं किसान मंडी में फसल बेचने आ सकते हैं। उन्होंने जिला के ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों को भी यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि बिना बुलाए कोई भी किसान अपनी फसल लेकर मंडी व अथवा खरीद केंद्र पर न पहुंचे।
गेहूं के साथ सरसों की खरीद प्रक्रिया भी जारी रहेगी :
उपायुक्त ने कहा कि आढ़तियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे तिरपाल का प्रयोग अवश्य करें ताकि फसल किसी भी रूप से खराब न हो पाए। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए मंडी अथवा खरीद केंद्र पर आने वाले हर वाहन को भी सेनेटाइज किया जा रहा है। मंडी व खरीद केंद्रों पर आने वाले हर किसान व श्रमिकों को कोरोना से बचाव के बारे में जागरूक भी किया जाए। उन्होंने बताया कि गेहूं के साथ ही सरसों की फसल खरीद प्रक्रिया नियमित तौर पर जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि प्रशासन की ओर से सभी मंडियों व खरीद केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में मास्क व सैनेटाइजर उपलब्ध कराया गया है।
इस अवसर पर एडीसी उत्तम सिंह, डीएफएससी के.एस.बूरा, डीएसपी शमशेर सिंह व अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।
![बैठकःरबी](https://cdn.s3waas.gov.in/s38d34201a5b85900908db6cae92723617/uploads/bfi_thumb/2020041940-ooauj3tm9n5k310y1v6kxxzzq7hgbjq56027k11pt2.jpeg)