नियंत्रण क्षेत्र में कोरोना से ठीक हुए व्यक्ति का स्वागत करने पर होगी कार्रवाई
प्रकाशित तिथि : 18/05/2020
एसडीएम
बहादुरगढ़, 16 मई
कोविड-19 से बचाव व लॉकडाउन के नियमों की अनुपालना सुनिश्चित करते हुए बहादुरगढ़ उपमंडल में बने सभी नियंत्रण क्षेत्र में किसी भी रूप से लोगों के आवागमन की छूट नहीं है। एसडीएम तरुण पावरिया ने शनिवार को सभी ड्यूटी मजिस्ट्रेट को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये हैं।
एसडीएम पावरिया ने नियंत्रण क्षेत्र में नियुक्त ड्यूटी मजिस्ट्रेट को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि यह संज्ञान में आया है कि जब भी कोई कोरोना पॉजिटिव मरीज अस्पताल से घर वापस आता है, लोग उसका माला आदि से स्वागत करते हैं, ऐसे में यह बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने कहा कि ड्यूटी मजिस्ट्रेट की ज़िम्मेदारी है कि ऐसी स्थिति में स्वागत करने अथवा बेवजह घर से बाहर निकलने वाले लोगों के खिलाफ नियमन क्षेत्र में कार्रवाई करें। जो नियमों की अवहेलना करता है तो सख्ती से नियम लागू करते हुए आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएं।
![एस.डी.एम.ःबहादुरगढ़](https://cdn.s3waas.gov.in/s38d34201a5b85900908db6cae92723617/uploads/bfi_thumb/2020051826-opp900p7fck62or6sounjxtlin0mxq82ai5vsn2tpi.jpeg)