बंद करे

कोविड-19 से बचाव में मास्क बनाने में जुटी स्वयं सहायता समूह की महिलाएं

प्रकाशित तिथि : 20/04/2020

स्वयं सहायता समूह की 376 सदस्याएं मास्क रूपी सुरक्षा कवच का कर रही हैं निर्माण
– अब तक 1,81,900 मास्क तैयार कर वितरित करवाए
– कपड़े व डिस्पोजेबल मास्क बना स्वास्थ्य सेवा में उठाए सार्थक कदम
झज्जर, 20 अप्रैल
कोविड-19 से बचाव के लिए मास्क पहनकर घर से बाहर निकलना अनिवार्य किया गया है। वैश्विक महामारी के फैलाव को रोकने तथा लॉकडाउन में आवश्यक वस्तुओं की कमी न हो इसके लिए झज्जर जिला में हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत बने स्वयं सहायता समूह निरंतर कपड़े व डिस्पोजेबल मास्क बनाकर स्वास्थ्य सेवा की दिशा में सार्थक कदम उठाए हैं। झज्जर जिला के 24 गांवों से 78 स्वयं सहायता समूह की 376 सदस्याएं डिस्टेंस मैनटेंन करते हुए दिन रात लोगों की सुरक्षा कवच के रूप में उपयोग होने वाले मास्क बना रही हैं।
यहां आपको बता दें कि झज्जर जिला में हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत बने स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को स्थाई आजीविका के रास्ते सुगम करने हेतु कृषि व लघु उद्योग से संबंधित विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का सफल संचालन किया जा रहा है जोकि मिशन का मुख्य उद्देश्य है। इसी क्रम में समूह सदस्यों को कौशल विकास एवं स्थाई आजीविका उपलब्ध कराते हुए खंड स्तर पर सिलाई केंद्र भी स्थापित किए गए हैं। उक्त सिलाई केंद्रों का समूह की महिला सदस्यों द्वारा सामान्य कार्य को छोड़कर समय की आवश्यकता को मद्देनजर रखते हुए राष्ट्रहित में अब कोविड-19 से बचाव की दिशा में अपनी भागीदारी मास्क बनाकर सुनिश्चित कर रही हैं।
झज्जर जिला में बने सिलाई केंद्रों पर 5 से 10 महिलाएं प्रत्येक केंद्र पर रोजाना कोविड-19 के तहत बचाव रखते हुए पूरी एक दूसरे से दूरी निर्धारित रख एवं स्वच्छता का पूर्ण ध्यान रखते हुए कपड़े व डिस्पोजेबल मास्क बनाने में जुटी हैं। मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक योगेश पाराशर ने जानकारी देते हुए बताया किमास्क जैसीआवश्यक वस्तु का उपयोग आमजन तक पहुंचाने के लिए अब तक 1,81,900 मास्क तैयार किए जा चुके हैं। जिनमें से 1,27,150 मास्क विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों के माध्यम से लोगों में वितरित करवाए जा चुके हैं। झज्जर जिला के यह स्वयं सहायता समूह जहां अपने जिले व प्रदेश में मास्क की आपूर्ति कर रहे हैं वहीं वैश्विक आपदा की इस घड़ी में पड़ोसी राज्य राजस्थान को भी यहां से 46,500 मास्क मुस्कान महिला संगठन रेनवाल जयपुर को भेजे जा चुके हैं। यह कार्य अब भी युद्ध स्तर पर जारी है।
वर्जन
झज्जर जिला की ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़े स्वयं सहायता समूह की महिलाएं जहां राष्ट्रहित में कोविड-19 से बचाव में मास्क उपलब्ध कराने में अहम योगदान दे रही हैं, वहीं अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को भी सुरक्षित करने में महिलाओं की उल्लेखनीय भागीदारी है।
– उत्तम सिंह, एडीसी एवं मिशन जिला निदेशक झज्जर
वर्जन
झज्जर जिला की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की भागीदारी जहां मास्क बनाते हुए राष्ट्र को सुरक्षा कवच प्रदान कर रही हैं, साथ ही इनके द्वारा कोविड-19 राहत कोष में भी उक्त समूहों द्वारा 1 लाख एक हजार रूपए की राशि आर्थिक सहयोग स्वरूप व प्रवासी मजदूरों के लिए 1,32000 रूपए की राशन सामग्री भी दान स्वरूप प्रदान करना समाज के लिए प्रेरणादायक है।
– जितेंद्र कुमार, उपायुक्त झज्जर

महिलाओं द्वारा मदद