बंद करे

बहादुरगढ़ शहर का धर्मपुरा मोहल्ला कॉनटेंमेंट एरिया घोषित : जिलाधीश

प्रकाशित तिथि : 09/04/2020

कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के लिए प्रशासन ने उठाए ठोस कदम
– जिलाधीश जितेंद्र कुमार ने कहा कि प्रशासन के सहयोगी बनें आमजन
झज्जर, 09 अप्रैल
झज्जर जिला के बहादुरगढ़ शहर में धर्मपुरा मोहल्ला निवासी दिल्ली के एक अस्पताल में कार्यरत स्टाफ नर्स को कोरोनापोजिटिव पाए जाने पर जिला प्रशासन की ओर से उक्त मोहल्ले को कॉनटेंमेंट एरिया घोषित किया है। कोविड-19 वैश्विक महामारी में कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से जिलाधीश जितेंद्र कुमार की ओर से यह निर्णय लिया गया है। गौरतलब है कि झज्जर जिला में अभी तक कोरोना पोजिटिव का कोई केस नहीं है। देर सांय दिल्ली में स्थित एक अस्पताल में कार्यरत स्टाफ नर्स द्वारा स्वयं के बारे में कोरोना पोजिटिव होने की सूचना प्रशासन को दी और उक्त महिला दिल्ली के ही अस्पताल में इलाज करवा रही है। ऐसे में स्वास्थ्य सुरक्षा के आधार पर प्रशासन की ओर से उक्त महिला के निवास स्थल के मौहल्ले को कॉनटेंमेंट एरिया के रूप में चिह्निïत किय गया है।
जिलाधीश जितेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कॉनटेंमेंट एरिया के लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं। एसडीएम बहादुरगढ़ तरूण कुमार पावरिया की देखरेख में उक्त एरिया की नियमित रिपोर्ट अपडेट ली जाएगी। जिलाधीश ने आदेश में कहा कि कॉनटेंमेंट एरिया के तहत धर्मपुरा मौहल्ले को पूरी तरह से सील किया जा रहा है। साथ ही मौहल्ले वासियों के घर से बाहर निकलने सहित अन्य स्थानों पर आवागमन भी पूर्णतया प्रतिबंद्ध रहेगा। उक्त मौहल्ले में अधिकृत वाहनों को छोड़कर किसी भी वाहन का संचालन नहीं होगा। उन्होंने बताया कि धर्मपुरा मौहल्ले के सभी निवासियों के स्वास्थ्य की जांच नियमित तौर पर होगी और सभी स्वास्थ्य विभगा की ओर से नियुक्त की गई टीमें धर्मपुरा मौहल्ले में घर- घर जाकर थर्मन स्केनिंग का कार्य करेंगी। इसके साथ- साथ कोरोना वायरस से बचाव के लिए आवश्यक तरीकों की भी जानकारी देंगी।
जिलाधीश ने बताया कि कॉनटेंमेंट एरिया में लोगों के आने-जाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। इस व्यवस्था को कायम रखने के लिए पर्याप्त पुलिस नाका स्थापित करवाए जा रहे हैं। नियमों की अवहेलना न हो इसके लिए सुरक्षा के लिहाज से पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती भी कर दी गई है। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र के निवासियों के लिए आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति व्यवस्थित ढंग से ही होगी। मौहल्ले के लोगों को घबराने की आवश्यकता नहीं है, उनके स्वास्थ्य सेवा की दिशा में ही प्रशासन की ओर से यह कदम उठाए गए हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
सिविल सर्जन डा.रणदीप पूनिया ने बताया कि नियमों के अनुरूप पचास घरों पर एक टीम का गठन किया गया है। मौहल्ले के प्रवेश द्वार पर 24 घंटे स्वास्थ्य विभाग की मुख्य टीम उपस्थित रहेगी और आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई करने के लिए मौहल्ले में जाने वाले लोगों की पूरी स्क्रीनिंग की जाएगी। धर्मपुरा मौहल्ले में स्वास्थ्य जांच सहित अन्य आवश्यक कार्य हेतु जाने वाले व्यक्ति अथवा कर्मी सेनिटाईज होकर फेस मास्क, टोपी, दस्ताने इत्यादि पहनकर ही कार्य करेगा।
उपायुक्त जितेंद्र कुमार के निर्देशानुसार एसडीएम बहादुरगढ़ तरूण पावरिया, डीएसपी अजायब सिंह संबंधित टीम के साथ कॉनटेंमेंट एरिया का दौरा किया और संबंधित कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

धर्मपूरा